दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
बेगुसराय :गढ़पुरा का हरी गिरी धाम अब जिले ही नहीं प्रदेश स्तर पर श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र है जहां श्रावण मास में लाखों श्रद्धालु बेगूसराय एवं उसके आसपास के जिलों से सिमरिया पहुंचकर वहां से गंगा का जल लेकर हरी गिरी धाम में जल अर्पण करते हैं।प्रसिद्ध हरी गिरी धाम में श्रावणी मेला के अवसर पर केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह के सांसद विकास निधि से निर्मित सभागार भवन का उद्घाटन सांसद में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, बखरी के विधायक सूर्यकांत पासवान, पूर्व विधायक रामानंद राम, उपेंद्र पासवान सहित मेला समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि 14.80की लागत सेश्रद्धालुओं एवं हरी गिरी धाम में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त सभागार का निर्माण कराया गया है जिससे परिसर में सुविधाओं का विकास हो सकेगा। उन्होंने कहा कि हरी गिरी धाम बेगूसराय ही नहीं प्रदेश स्तर पर प्रसिद्ध महादेव के मंदिर के रूप में शुमार है और यहां पर सुविधाओं का विकास कर आध्यात्मिक एवं पर्यटन स्थल के रूप में इसके विकास की असीम संभावनाएं हैं।इसके पूर्व मेला समिति के द्वारा श्रावणी मेला का उद्घाटन किया गया था जिसमें पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार, विधायक सूर्यकांत पासवान सहित अन्य नेता उपस्थित थे