आशियाना आदित्य सोसाइटी में अवैध समानांतर समिति गठन का आरोप
राष्ट्र संवाद, संवाददाता
आशियाना आदित्य रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार नागेलिया और सचिव आलोक चौधरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया है कि 13 अप्रैल 2025 को सोसाइटी परिसर में अवैध और अनैतिक तरीके से एक समानांतर अंतरिम समिति के गठन का प्रयास किया गया।
विज्ञप्ति के अनुसार, आशियाना आदित्य सोसाइटी में पहले ही रेरा (RERA) नियमों के अंतर्गत प्रमोटर द्वारा एक वैध अंतरिम समिति का गठन किया जा चुका है, जिसका पंजीकरण दस्तावेज रजिस्ट्रेशन कार्यालय में लंबित है। इसके बावजूद, कुछ फ्लैट मालिकों ने 450 फ्लैट ऑनर्स में से केवल 50–60 लोगों को साथ लेकर भ्रामक तरीके से एक और समिति के गठन की कोशिश की, जो पूरी तरह से गैरकानूनी बताया गया है।
एसोसिएशन ने सभी निवासियों को सूचित किया है कि आशियाना आदित्य रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, “आशियाना आदित्य रेजिडेंट मेंटेनेंस सेल्फ सपोर्टिंग को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड” के अंतर्गत विधिसम्मत रूप से कार्य कर रही है। उन्होंने निवासियों से अपील की है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि या समिति के बहकावे में न आएं।