इलेक्टोरल से सभी दलों ने
ली भरपर चुनावी चंदा,
नहीं तनिक भी संभावना
किसी दल पर कसेगा फंदा?
यह मुद्दा भी विपक्ष का
नहीं आएगा कोई काम,
दिखते नंगे सभी हमाम मे
दूसरे पर मिथ्या इलजाम।
दक्षिण भारत में मुकाबला
अबकी होगा लगता जोरदार,
भाजपा की सीटों में इजाफा
लोकप्रियता बढ़ने के आसार।
चुनावी समर में मोदी की
सर्वत्र तैयारी अति प्रचंड,
महागठबंधन में मनमुटाव
हो रही एकता खंड खंड।
सारे प्रदेश और सारे देश में
गूंजता नारा चार सौ पार,
मोदी मोदी घर घर मोदी
अवश्य बनेगी मोदी सरकार।
विपक्ष के अनर्गल बयान
देती नहीं जनता ध्यान,
अमर्यादित करते आचरण
सेल्फ गोल करते नुकसान।
सी ए ए भी एक बड़ा मुद्दा
भाजपा का पलरा अति भारी,
चुनावी तापमान बढ़ा देश में
विपक्ष में घोर मारामारी।
_डाॅ0 यमुना तिवारी व्यथित
18 03 2024