ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने जिला उपायुक्त और स्थानीय विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी को ज्ञापन सौंपा !
जामताड़ा : ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के झारखंड,बंगाल और बिहार प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया के निर्देशानुसार आज ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन संगठन के बैनर तले जामताड़ा जिला में पत्रकार सुरक्षा कानून,बीमा,आयोग,एक्रिडेशन सहित 9 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता शिरोमणि यादव ने कहा कि राज्य में पत्रकार साथियों की स्वतंत्रता और सुरक्षा को लेकर ऐसोसिएशन लगातार सभी जिलों में पिछले 4 दिनों से सक्रिय भूमिका अदा कर रहा है. श्री यादव ने कहा कि ऐसोसिएशन ने पत्रकार प्रवीर महतो पर हमले के बाद सबसे पहले धनबाद में काला बिल्ला लगाकर विरोध मार्च निकाला और धरने पर बैठे.इसके बाद दुमका और लातेहार में भी विरोध करते हुए जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
श्री यादव बोले इसी क्रम में आज जामताडा़,राँची,बोकारो और प.सिहंभूम में पत्रकार साथियों ने अपने जिलों में 3 विधायकों,एक उपायुक्त और 2 एसडीएम को ज्ञापन सौंपें है.वे बोले यह क्रम टूटेगा नहीं और अभी अन्य जिलों में भी पत्रकार साथियों द्वारा ज्ञापन सौंपने का काम किया जाएगा.
जामताडा़ में ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला अध्यक्ष कौशल सिह, उपाघ्यक्ष शशि कुमार, सचिब उमेश यादव, संरक्षक राजीब झा ,अरबिंद ओझा
ग्रामीण जिला अध्यक्ष विपुल गोस्वामी, उपाध्यक्ष हिरेन सिंह, व इंद्रजीत यादब, जिला संगठन मंत्री अब्दुर रकीब, विवेक आनंद, इंद्रजीत यादव गौतम ठाकुर, शेख मोहम्मद शमीम ,एसके सिंह ,रामजी तिवारी, आदि !