अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने मनाया विवेकानंद जयंती सह समर्पण दिवस।
“ग्राहक पंचायत ने सदैव स्वामी विवेकानंद जी के विचारों पर चलते हुए शोषण मुक्त समाज के निर्माण का प्रयास किया है”- उक्त बातें कही गई अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के स्वर्ण जयंती वर्ष आयोजन समिति के बैनर तले आयोजित विवेकानंद जयंती सह समर्पण दिवस समारोह में डॉक्टर अनीता शर्मा के द्वारा । इस समारोह का आयोजन केबुल क्लब टिनप्लेट में किया गया था।
इस समारोह का आरंभ स्वामी विवेकानंद जी और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित कर किया गया । स्वागत भाषण सह विषय प्रवेश किया गया पूर्वी सिंहभूम उपाध्यक्ष कृष्णा सिन्हा जी के द्वारा ।
तत्पश्चात स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी और संदेश के विषय में साहित्यकार आरती श्रीवास्तव विपुला जी ने अपनी बात रखी। स्वामी विवेकानंद जी के विचारों में महिला सशक्तिकरण की क्या अवधारणा थी इस विषय पर आयोजन समिति की उपाध्यक्ष एंजेल उपाध्याय जी ने वक्तव्य देते हुए कहा कि महिलायें हमेशा से शक्ति का स्रोत रही हैं इसलिए अगर यह जागरूक हो जाएगी तो फिर समाज भी जाग जाएगा।
शोषण मुक्त समाज के लिए ग्राहक पंचायत के कार्य और प्रयासों पर जानकारी देते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर आरती शर्मा ने कहा कि ग्राहक पंचायत बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से जागरूकता फैला रहा है और इस तरह के कार्यक्रम करके ही हम जन समुदाय से जुड़ सकते हैं। आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत जानकारी दिया स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह की सह सचिव डॉक्टर अनीता शर्मा ने । कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया महिला आयाम प्रांत प्रमुख रूबी लाल जी ने और पूरे कार्यक्रम का संचालन किया डॉक्टर अनीता शर्मा ने ।
इस कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम महिला आयाम की प्रमुख सरिता सिंह, सह प्रमुख सुकृति बनर्जी, सुष्मिता मिश्रा अंकेश, सौरभ राय ,बुलू उपाध्याय, शर्मिला सिंह, नीतू सिंह, रीना पारितोष, अंजना सिंह, छोटी इत्यादि की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।