अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के द्वारा भुईंयाडीह स्थित भवपाली आवास पर संगठन बैठक सह जन जागरण के विषयों पर काव्य गोष्ठी का आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के द्वारा सोमवार को भुईंयाडीह स्थित उपाध्यक्ष एंजिल उपाध्याय जी के “भवपाली” आवास पर बैठक सह सामाजिक जागरूकता के विषयों पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक का आरंभ पूर्वी सिंहभूम ईकाई की उपाध्यक्ष और सुप्रसिद्ध रंगकर्मी कृष्णा सिन्हा जी के द्वारा ग्राहक गीत गाकर किया गया ।इस बैठक सह काव्य गोष्ठी के अध्यक्ष रहे प्रतिष्ठित साहित्यकार और शिक्षाविद त्रिपाठी सियारमण जी। सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों के द्वारा स्वामी विवेकानंद और मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित, दीप प्रज्वलित कर इस बैठक सह काव्य गोष्ठी का आरंभ किया गया ।
स्वागत वक्तव्य दिया पर्यावरण आयाम के सहप्रमुख अमलेंदु कुमार जी ने।
प्रांत अध्यक्ष डाॅ कल्याणी कबीर ने अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे हैं साहित्यकार और शिक्षाविद त्रिपाठी सिया रमन जी का सम्मान किया। महिला आयाम प्रांत प्रमुख रूबी लाल ने संगठन के विचारधारा और ग्राहक जागरूकता के लक्ष्य को लेकर अपनी बात रखी और सभी को इस विषय पर जागृत रहने का संदेश दिया ।
बैठक के बाद काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें “जागो ग्राहक जागो” और “ग्राहक के अधिकार” को केंद्र में रखकर अमलेंदु कुमार जी और सरिता सिंह जी ने काव्य पाठ किया। “लव जेहाद” पर बात रखी संघ के कर्मठ सदस्य अजय प्रजापति जी ने। कवि माधव पांडे निर्मल जी ने भारत के यश और गौरव का बखान करते हुए काव्य पाठ किया।
हरिहर राय जी और गीतकार राजेंद्र कुमार सिंह जी ने पर्यावरण की सुरक्षा पर कविता पढा। सुधी पाठक के रूप में सदस्य मीरा गुप्ता, पूनम जी और अजय चौबे जी उपस्थित रहे।
संचालन किया प्रांत पर्यावरण प्रमुख डॉक्टर अनीता शर्मा जी ने और धन्यवाद ज्ञापन दिया प्रांतीय सदस्य सरिता सिंह जी ने। उपाध्यक्ष ऐंजिल उपाध्याय जी के द्वारा कल्याण मंत्र के वाचन के साथ यह बैठक सह काव्य गोष्ठी संपन्न हुई।