बिगड़ते मौसम के बीच जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के बस्तियों में पहुँचे कर कार्यकर्ताओं ने 1240 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया
माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के दिशा निर्देश पर ठंड के बड़ते प्रकोप को देखते हुए कार्यकर्ताओं ने ग्रीनपार्क बस्ती, मोहन पथ,रामजन्म नगर,भाटिया बस्ती चौक, कदम किशोर संघ,जयप्रकाश नगर,न्यू रानीकुदर ,बिस्टुपुर में 1240 वृद्ध-वृद्धाओं,दिव्यांगजनों,आम जनता के बीच कम्बल वितरण किया. इसके अलावा भाटिया बस्ती,शिव पथ, रेनू अपार्टमेंट, स्मृति नटराज ट्विन टावर, महावीर लक अपार्टमेंट में रात के समय बढ़ती ठंड को देखते हुए काम कर रहे सुरक्षाकर्मी को कंबल प्रदान किया गया.इस अवसर पर जिला कांग्रेस के वरीय महामंत्री मनोज झा,कदमा कांग्रेस अध्यक्ष बबुआ झा,कार्यालय प्रभारी संजय तिवारी, जे एन ए सी प्रभारी प्रभात ठाकुर, बिजली विभाग के प्रतिनिधि रवि दुबे,माजिद अख्तर,राजकुमार दास,राकेश जसवाल ,मोहन तुला दा ,राजेश गोराई, कृष्णा शर्मा, सरिता चंद्र ,मानस गिरी, राजेश रजक, संजीव झा, इरशाद हैदर, जगदीश ,जे सी मोहंती, धनु महतो, टकलू पाजी ,बिशु दा ,छोटू, मिलान चालक,पन्ना लाल चौरसिया, संतोष वर्मा, कमल शर्मा, बाबू प्रमाणिक, कालू दास,जय कुमार मुख्य रूप से शामिल थे।
येलो अलर्ट को लेकर झारखंड सतर्क: बन्ना गुप्ता,आपदा प्रबंधन मंत्री
मौसम विभाग ने झारखंड के कुछ जिलों पूर्वी सिंहभूम,सरायकेला-खरसावां,बोकारो,हजारीबाग,खूंटी,रामगढ़, रांची में येलो अलर्ट जारी किया गया हैं,इन जिलों में 11-13 जनवरी तक मेघ गर्जन के साथ हल्की एवं मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है,इस दौरान वज्रपात भी हो सकती है।
झारखंड सरकार इसको लेकर सतर्क हैं और विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इस पर नजर रखा जाए, विशेष कर इन जिलों के उपायुक्तों को विशेष तौर पर सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।
आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने आमलोगों से वर्षा,ओलापात और वज्रपात से बचाव करने की अपील करते हुए कहा कि इस दौरान वे पेड़ के नीचे नहीं रहें, बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखे तथा किसान उक्त अवधि में खेतों में नहीं जाएं।