अखिल भारतीय साहित्य परिषद ने नर्मदेश्वर पांडे जी के निधन पर जताया शोक
अखिल भारतीय साहित्य परिषद ,जमशेदपुर ईकाई ने सिंहभूम जिला साहित्य सम्मेलन तुलसी भवन के मानद महासचिव श्री नर्मदेश्वर पाण्डे के निधन के प्रति शोक व्यक्त किया है। संस्था की संरक्षक मंजू ठाकुर जी , डाॅ रागिनी भूषण जी, अध्यक्ष शैलेन्द्र पांडे शैल और संगठन मंत्री डाॅ अनीता शर्मा और सभी सदस्यों ने उनके निधन को जमशेदपुर साहित्यिक समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति बताई। स्वर्गीय नर्मदेश्वर पांडे जी तुलसी भवन के साहित्यिक कार्यक्रमों के आधार स्तंभ थे और साहित्य के संवर्धन के लिए सबों को प्रेरित भी करते थे। स्वर्गीय नर्मदेश्वर जी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के भी सक्रिय सदस्य थे। अखिल भारतीय साहित्य परिषद ने इनके निधन से मर्माहत होकर इस वर्ष का होली मिलन जो दिनांक 6 अप्रैल को मानगो के राजस्थान भवन में तय था उसे स्थगित कर दिया है। अखिल भारतीय साहित्य परिषद इस दुखद घड़ी में ईश्वर से विनती करता है कि उनके परिवार वालो को यह दुख सहने के लिए संयम और धैर्य दें ।