20 मार्च को अखिल भारतीय साहित्य परिषद जमशेदपुर इकाई के वार्षिकोत्सव सह व वाग्धारा पत्रिका का विमोचन समारोह मुख्य अतिथि होंगे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा
अखिल भारतीय साहित्य परिषद जमशेदपुर इकाई के वार्षिकोत्सव सह व वाग्धारा पत्रिका का विमोचन समारोह आगामी 20 मार्च को तुलसी भवन के मुख्य सभागार में होना सुनिश्चित हुआ है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनजातीय कार्य मंत्री, भारत सरकार माननीय अर्जुन मुंडा जी होंगे । साथ ही इस कार्यक्रम में साहित्य जगत के वरद हस्ताक्षर डॉक्टर संजय पंकज और अखिल भारतीय साहित्य परिषद इकाई के केंद्रीय अधिकारी श्री ऋषि कुमार जी होंगे। साथ ही इस कार्यक्रम में श्री अनिल कुमार सिंहदेव जी, कहानीकार, भी उड़ीसा से हमारे बीच आएंगे । इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय साहित्य परिषद की पत्रिका “वाग्धारा ” का भी विमोचन किया जाएगा। साथ ही संस्था के अध्यक्ष कवि शैलेंद्र पांडे शैल की पत्रिका ” चिरागों में चुपचाप जलते हुए” का भी विमोचन किया जाएगा। इस संस्था का उद्देश्य राष्ट्र चेतना के स्वर को तीव्र करना है और साथ ही भारत के जय घोष की आवाज को समृद्ध करना है। विदित हो कि अखिल भारतीय साहित्य परिषद, जमशेदपुर इकाई की संरक्षिका डॉ मंजू ठाकुर अध्यक्ष शैलेंद्र पांडेय और संगठन मंत्री डॉ अनीता शर्मा, सचिव डॉक्टर कल्याणी कबीर हैं