अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मार्गो मुंडा ने किया मतदाता जागरूकता अभियान
देवघर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मार्गोमुंडा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया जिसमें सभी महिलाओं से बुजुर्गों से युवाओं से मिले सभी को राष्ट्रहित में मतदान करने के लिए प्रेरित किए वहां कई समस्याएं भी सामने आई।
समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया विद्यार्थी परिषद की प्रदेश छात्र प्रमुख ने कहा की हर परिस्थिति में वह उनके साथ खड़ी है उनके हर समस्याओं पर काम किया जाएगा मार्गोमुंडा,खजुरियाटांड़ , परशिया, आमाताड़ , छोटी चरपा, पांडेयसिंघा , कोरोडीह, गोराडीह, नोनियाद , केनुदुवाताड़, आदि गांवों में जा कर मतदान का महत्व बताया जिसमे मुख्य रूप से एबीवीपी की प्रदेश सह छात्रा प्रमुख खुशी देव उपस्थित रहीं सभी को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए कहा
उन्होंने कहा कि राष्ट्र को सशक्त बनाने में अपना अपना योगदान दें हमारा एक वोट बहुत महत्वपूर्ण है हमें सोच समझ कर वोट करना है भारत की दशा और दिशा तय करेगी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य माही सिंह राजपूत, ने कहा कि महिलाएं बहुत कम वोट करती है सभी महिलाएं अपनी जिम्मेवारी को समझें और वोट करें राष्ट्रहित में जिला खेल प्रमुख अशीष पांडेय,
ने सभी गांवों में जा कर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जाति से ऊपर उठ करके हमें देश हित में वोट करना है इस मौके पर बजरंगी तिवारी, सोनू तिवारी , राज गुप्ता, आयुष शरण, सौरव शाह आदि एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद थे