आजसू महिला पंचायत अध्यक्ष बनी शान्ति
मुकेश
रांची: नामकुम के बन्दुवा बुंडूबेड़ा में आजसू पार्टी का पंचायत स्तरीय बैठक हुई । जिसकी अध्यक्षता शैलेन्द्र सिंह बिंझिया ने की । बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पारसनाथ उराँव, विशिष्ट अतिथि उपप्रमुख वीणा देवी उपस्थित थे।
मौके पर पारसनाथ उराँव ने कहा आजसू पार्टी ही खिजरी विधानसभा की दिशा और दशा को बदल सकता है। उन्होंने कहा कि जनता सड़क,बिजली और,पानी जैसे छोटी छोटी समस्याओं से परेशान हैं और स्थानीय विधायक पैसा कमाने में मस्त है। बैठक में बन्दुवा पंचायत की महिला कमिटी का गठन किया गया। नई कमिटी इस प्रकार है।
पंचायत अध्यक्ष शान्ति देवी,सचिव जोस्फीन तिग्गा को सर्व समिति से चुना गया। बैठक में जलनाथ चौधरी,रोशनलाल मुंडा,जितेंद्र सिंह, छेदीसिंह बिंझिया,राजू उराँव,विजय मुंडा,धनसिंह मुंडा,किशोर मुंडा,कृष्णा मुंडा,दुर्गा बड़ाईक, छाया देवी,संगीत देवी,सुनीता देवी अन्य मौजूद थे।