ईचागढ़ विधान सभा संदर्भ
आचार संहिता का उल्लंघन, आजसू प्रत्याशी पर वोटरों को 5 सौ के नोट बांट वोट खरीदने का आरोप
चांडिल, – ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का मामला सामने आया है। यहां आजसू पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी हरे लाल महतो पर आरोप है कि वे धनबल से मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। कुकड़ु प्रखंड के पाइलॉन्ग गांव के 16 नंबर बूथ पर मतदाताओं के बीच रुपये बांटने की सूचना मिली है।
जानकारी के अनुसार, आजसू पार्टी के नेता अशोक साव ग्रामीणों को केला छाप पर वोट देने के लिए प्रत्याशी हरे लाल महतो के समर्थन में पांच सौ रुपये के नोट बांट रहे हैं। इसे खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन माना जा रहा है, जिससे लोकतंत्र और आदर्श आचार संहिता का मखौल उड़ाया जा रहा है।
इसके अलावा, 10 नवंबर को भी मतदाताओं को खस्सी-भात का भोज कराकर वोटों को प्रभावित करने की कोशिश की गई थी। अब प्रत्याशी हरे लाल महतो के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीणों को वोट खरीदने के आरोप में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि, इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की गई है।
इस प्रकार के मामलों के कारण चुनाव आयोग द्वारा स्वच्छ मतदान के दावे को चुनौती मिल रही है और क्षेत्र में लोकतंत्र पर खतरा मंडरा रहा है। हरे लाल महतो, जो पहले अवैध खनन के लिए कुख्यात थे, अब उन पर वोट माफिया के रूप में लोकतंत्र को खतरे में डालने का आरोप लगाया जा रहा है। चुनाव आयोग को इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करना चाहिए।