शहर में पुलिस का अपराधियो जैसा कारनामे सरकार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है :कन्हैया सिंह
आज दिनांक 12 जुलाई 2021 दिन सोमवार को आजसू जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बयान जारी कर कहा कि जिले के पुलिसियागिरी भी अपराधियो जैसा बर्ताव करने लगे है ,एक तरफ जहां प्रशासन ने इस जिले का नाम रौशन किया है यहां तक कि यहां के पुलिस अधिकारी राष्ट्रपति पुरस्कार से भी पुरस्कृत हुए है वही हाल के दिनों में जो पुलिस के द्वारा घटना प्रकाश में आई है चाहे उलीडीह में टाइगर जवानों के द्वारा पिटाई या बिरसानगर में पुलिस अधिकारी द्वारा यौन शोषण का मामला हो या आज मानगो सब्जी बाजार में घटित घटना शहर को शर्मसार कर दिया है , और अबतक राज्य सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाना यह साबित करता है कि राज्य के पुलिस सरकार के हाथों में नही बल्कि सरकार पुलिस के सामने घुटने टेक दिया है, हेमन्त सरकार अगर पुलिसिया लगाम लगाने में असमर्थ है तो इस्तीफा दे ।