आजसू पार्टी ने मनाया पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस की जन्मदिन
आज दिनांक 15 जनवरी 2023 को दोपहर 2 बजे डिमना स्थित ग्रीन सिटी स्थित पूर्व मंत्री सह आजसू पार्टी केंद्रीय प्रधान महासचिव श्री रामचंद्र सहिस के आवास पर आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम द्वारा उनका जन्मदिन मनाया गया जिसमे गुलदस्ते और अंगवस्त्र से स्वागत कर केक कटिंग किया गया , जन्मदिन मनाने आए पार्टी कार्यकर्ताओं को रामचंद्र सहिस ने आभार व्यक्त करते हुए सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए प्रकृति और संस्कृति के महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए नव वर्ष में नए उत्साह के साथ पार्टी को मजबूत करने का संकल्प ले जनसेवा में लगे रहने की बात कही साथ ही जनता के बीच जन विषयो के साथ संवाद कर क्षेत्र की मूलभूत सुविधा में आ रही अड़चनों को दूर करने का प्रयास करे।
जन्मदिन कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, जिला प्रभारी, प्रो रविशंकर मौर्या, कमलेश दुबे, अप्पू तिवारी, विमल मौर्या, हेमंत पाठक, मनोज यादव, मृत्युंजय सिंह, शंभू श्रवन, मनोज ठाकुर, संतोष कुमार, अरूप मल्लिक, प्रवीन प्रसाद, स्वरूप मल्लिक,साथ में हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष बलबीर मंडल, लालचंद सिंह, अमर सिंह,साहेब बागती, सरफराज खान, समीर खान समेत अन्य मौजूद रहे ।