शिक्षा का व्यापार रोकने का सफल प्रयास हो :आजसू
आज आजसू पार्टी द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक से मिल एक ज्ञापन दिया जिसमें मुख्यतः निजी स्कूलों द्वारा लगातार अभिभावकों का दोहन शोषण किया जा रहा है बशर्ते तरीका बदल गया है और आजसू पार्टी इसके खिलाफ सदैव मुखर होकर विरोध करते आई है और आगे भी करती रहेगी । इसी सन्दर्भ में आप के अनुपस्थिति में सक्षम पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सेक्रेट हार्ट कान्वेंट के खिलाफ एक शिकायत आजसू पार्टी ने किया था उस पर आपके द्वारा की गई कार्रवाई से सन्तुष्ट है परंतु स्कूल प्रबन्धक द्वारा अभी भी दबाबपूर्ण तरीके से 1500 रुपये वसूली किया जा रहा है जिसका गोपनीय शिकायत मिल रही है स्कूल प्रबन्धक द्वारा जिनके अभिभावक पैसे का भुगतान नही किया गया है उनके बच्चों के प्रताड़ित किया जा रहा है और ये आजसू पार्टी किसी भी सूरत में बर्दास्त नही करेगी उपयुक्त विषय पर आजसू पार्टी शिक्षा अधीक्षक से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए साथ ही जिला अध्यक्ष ने कहा कि स्कूल प्रबन्धक द्वारा प्लेटिनम जुबली नही मनाने देगी,अगर जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा स्कूल प्रबन्धक को दोषी करार करते हुए कार्रवाई नही होना दुर्भायपूर्ण है अगर कार्रवाई नही हुई तो जिला शिक्षा अधीक्षक का भी घेराव करेगी ,और शहर में हो होरहे शिक्षा के व्यपारिकरन को रोक लगाने की मांग करते है ऐसा नही हुआ तो आजसू इस व्यपारिकरन को रोकने में सक्षम है और सड़क से सदन तक रोक लगायेगी,
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह,कमलेश दुबे,अप्पू तिवारी,समरेश सिंह,विमल मौर्या,चन्द्रेश्वर पांडेय,संजय पांडे,मो कासिम,ललित सिंह,जितेंद्र यादव,सोनू सिंह,तश्वर खान,मनोज सिंह,मो सहजाद,सुमित कुमार,समेत अन्य मौजूद थे