छात्रा पूनम व पत्रकार अविनाश झा के हत्या की हो उच्च स्तरीय जांच- एआईएसएफ
सभी पत्रकारों के सुरक्षा की गारंटी करे सरकारबि
हार राज्य उप ब्यूरो की रिपोर्ट
बेगूसराय: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन(एआईएसएफ) के कार्यकर्ताओं ने आज बढ़ते अपराध के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए।इस प्रतिरोध मार्च के माध्यम से संगठन से जुड़े छात्र बछवाड़ा की छात्रा पूनम एवं मधुबनी के स्वतंत्र पत्रकार अविनाश झा के हत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे थे।
संगठन के जीडी काॅलेज अध्यक्ष अनंत कुमार एवं सचिव दुर्गेश नंदन के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों का जत्था पटेल चौक स्थित एआईएसएफ कार्यालय से निकलकर जीडी काॅलेज परिसर में पहुँच सभा में तब्दील हो गया।सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार ने की।अमरेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा बिहार में अपराधी बेलगाम हैं।छात्राओं एवं महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।बछवाड़ा में एक तेरह वर्ष की छात्रा पूनम का हत्या किया गया,उसकी आंखे तक निकाल ली गई पर अभी तक उसके हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो पाना प्रशासनिक विफलता को जगजाहिर करता है।जदयू-भाजपा सरकार द्वारा संरक्षित अपराधी ही आतंक मचा रहा है।उन्होंने छात्रा पूनम के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी करने की माँग जिला एसपी से की है।
एआईएसएफ जिला सचिव राकेश कुमार ने कहा निजी नर्सिंग होम की धांधली के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे मधुबनी के स्वतंत्र पत्रकार अविनाश झा के हत्या की उच्च स्तरीय जांच कराना चाहिए।मधुबनी पुलिस ने गिरफ्तारी के नाम पर खानापूर्ति की है।उन्होंने कहा सरकार को सभी पत्रकारों के सुरक्षा की गारंटी के लिए कड़ा से कड़ा कानून बनाना चाहिए एवं किसी अनहोनी की स्थिति में उनके लिए मुआवजे का प्रबंध किया जाना चाहिए।अपनी जान जोखिम में डालकर पत्रकारिता करने वाले लोगों को अगर उचित सुरक्षा नहीं मिलेगा तो समाज से न्याय की आवाज खामोश हो जाएगी।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष कैसर रेहान,जिला कार्यकारिणी सदस्य वसंत कुमार,बिपीन कुमार,महाविद्यालय प्रतिनिधि अम्बेदकर कुमार,प्रतुल कुमार,आलोक कुमार,मुकेश कुमार,सन्नी,ओम समेत अन्य मौजूद थे।