बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : गुरूवार को जीडी काॅलेज में सेना की तैयारी कर रहे धावकों एवं खिलाड़ियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एआईएसएफ का प्रतिनिधिमंडल जीडी काॅलेज प्राचार्य से मिला एवं मांगों पर अविलंब पहल नहीं होने की दिशा में आंदोलन की चेतावनी दी है।एआईएसएफ के जिला सहसचिव विवेक कुमार एवं जीडी काॅलेज अध्यक्ष अनंत कुमार ने बताया जीडी काॅलेज कैंपस में काॅलेज के छात्र समेत आसपास के क्षेत्र के चार सौ से अधिक छात्र सेना भर्ती की तैयारी के लिए आते हैं।पिछले दिनों महाविद्यालय में सब्जी मंडी खुलने के एवं जलजमाव के कारण काॅलेज का रनिंग ट्रैक पूरी तरह से खराब हो गया है।
छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में भयानक कठिनाई हो रही है।जल्द से जल्द काॅलेज कैंपस के रनिंग ट्रैक को दुरूस्त कर धावकों के लिए आतिरिक्त सुविधा का व्यवस्था किया जाए अन्यथा हम आंदोलन का रूख अख्तियार करेंगे।संगठन के जीडी काॅलेज इकाई के सचिव दुर्गेश नंदन ने कहा जीडी काॅलेज के छात्र हमेशा ही विश्वविद्यालय के विभिन्न खेल प्रतियोगिता में अव्वल स्थान लाते हैं।वर्तमान में मैदान के खराब हो जाने की वजह से खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने में दिक्कत हो रही है।जीडी कॉलेज प्रशासन हमेशा अपने खिलाड़ियों के संसाधन की व्यवस्था के लिए आगे रहता है।उन्होंने कहा खिलाड़ियों की समस्या के लिए लड़ने वाला एकमात्र संगठन एआईएसएफ है और इस वजह से विभिन्न खेलों के खिलाड़ी लगातार एआईएसएफ से जुड़ रहे हैं।
छात्र नेताओं से वार्ता के बाद जीडी काॅलेज के प्राचार्य प्रो राम अवधेश कुमार ने कहा धावक व खिलाड़ियों के सभी समस्याओं का निदान एक सप्ताह में कर दिया जाएगा।इस मौके पर अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो कमलेश कुमार,सेना की तैयारी कर रहे कन्हैया कुमार,रवीश कुमार,छोटू,राजा,पुष्कर,गोलू,गौतम,अंकित,जितेश,नितेश,पिंकू,अविनाश समेत दर्जनों धावक व खिलाड़ी उपस्थित थे।