बेगूसराय :आइसा जिला अध्यक्ष अजय कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि वर्तमान प्राचार्य के कार्यकाल में भारी पैमाने पर छात्रो के पैसे को लूटने का काम किया जा रहा है पिछले तीन सालों में चार करोड़ रुपया निकाला गया लेकिन कैम्पस में छात्र हित का कोई काम नही हुआ , इंफ्रास्ट्रक्चर में कोई बदलाव नही आया यहाँ तक आज भी छात्र बुनियादी सुविधा पानी और शौचालय से वंचित है , प्राचार्य पर पूर्व से RCS कॉलेज मंझौल में रहते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगा हुआ है , यहाँ भी ब्रसर और अककॉउंटेंट के साथ मिलकर छोटा – छोटा काम जिससे छात्र हित का कोई मतलब नही रहता एक मोटा पैसा निकाला जाता है , एक भी काम के लिए टेंडर नही निकाला जाता है जो कि अपने आप मे नियम के विरुद्ध है ! आइसा हमेशा इस बात को लेकर आवाज उठाते रहा लेकिन कॉलेज प्रसाशन द्वारा आस्वाशन मिलता था लेकर कार्य करने के तरीके में कोई बदलाव नही किया गया । प्राचार्य अपने चहेते को ठीकेदार बनाने का मुहिम चल गया है जिसके खिलाफ छात्र संगठन बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी छात्रो के बीच बेहद पैमाने पर अभियान चला कर और यूनिवर्सिटी से लेकर शिक्षा मंत्रालय और यूजीसी तक इस बात को उठाया जायेगा ।
कार्यक्रम इस प्रकार है ।
कल 12 बने गुरुवार को कॉलेज के प्राचार्य ब्रसर , और अककॉउंटेंट का पुतला फूंकते हुए आंदोलन का सुरुवात किया जायेगा ।