डीएवी बिष्टुपुर में बीपीएल बच्चों के नामांकन पर सहमति, 5 मामलों में जांच जारी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर,बीपीएल कोटे के बच्चों का नामांकन नहीं करने के मामले में डीएवी स्कूल बिष्टुपुर की प्राचार्य प्रज्ञा सिंह जिला मुख्यालय पहुंची। गौरतलब हो की प्रशासन ने स्कूल को बीपीएल कोटे के तहत 30 बच्चों की सूची दी थी। इनमें से 11 बच्चों का नामांकन स्कूल ने कर लिया था, 19 बच्चों को उम्र और स्कूल से दूरी का कारण बताकर नामांकन से वंचित कर दिया गया था । इस पर अभिभावकों ने तत्कालीन डीसी अनन्य मित्तल से शिकायत की थी। डीसी ने एडीसी भगीरथ प्रसाद की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच टीम बनाई। इसमें जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्णा कुमार और डीएसई आशीष पांडे शामिल हैं। बुधवार को स्कुल की प्राचार्य प्रज्ञा सिंह दोनों अधिकारीयों के समक्ष प्रस्तुत हुई जहां 14 बच्चों के नामांकन लिए जाने की सहमति प्राचार्य ने जताई, वहीँ बाकि बचे पांच बच्चों के नामांकन को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है, जिसमे उम्र को लेकर सवाल अभी भी बरकरार है, जिसकी भी जाँच अधिकारी करेंगे.