प्रार्थमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के साथ ही मेडिकल के लिए दोनों को वीरपुर पुलिस ने बेगुसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।
वीरपुर ,बेगुसराय:निज संवाददाता।वीरपुर थाना क्षेत्र के कारीचक गांव से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है जिसको जानकर हर कोई का रूह कांप जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार सिंघौल थाना क्षेत्र के बगवाड़ा निवाशी फुचो महतों के करीब चालीस वर्षीय पुत्र रामप्रवेश महतों ने शनिवार के शाम एक चार वर्षीय युवती को बहला फुसलाकर उसके साथ अपनी हवस को मिटाया। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने उक्त व्यक्ति को अपने कब्जे में लेकर वीरपुर पुलिस को इसकी सूचना दी। सुचना मिलते ही वीरपुर पुलिस के पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार घटना स्थल से उक्त को ग्रामिणों के बीच से छुड़ाकर, बच्ची के साथ वीरपुर प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। इस बीच उग्र ग्रामीणों की भीड़ ने लात घुसे से युवक की जमकर पिटाई भी कर दी। प्रार्थमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के साथ ही मेडिकल के लिए दोनों को वीरपुर पुलिस ने बेगुसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना को लेकर पीड़ित बच्ची की मां ने वीरपुर पुलिस को बताया कि घर के पास ही एक कोचिंग सेंटर में हम अपने बच्ची को पढ़ने के लिए पहुंचाए थे जहां से मेरी बच्ची को अगवा कर सुनसान जगह पर लेजाकर रेप किया है। वहीं पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है साथ ही उन्होंने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी। वहीं घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने उक्त युवक को फांसी पर लटकाने की मांग कर रहे थे।