मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी, EVM लेकर मतदान कर्मी निकले बूथ पर
साहिबगंज जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र राजमहल, बोरियो एवं बरहेट में कल होने वाले मतदान को लेकर साहिबगंज पुलिस लाइन स्थित मैदान बनाए गए डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों को ईवीएम मशीन के साथ पोलिंग पार्टियों को अपने बूथों के लिए रवाना किया गया ।
साहिबगंज उपयुक्त हेमंत सती ने बताया कि साहिबगंज जिले में भय मुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सारी तैयारी पूरी करी कर दी गई है सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने पोलिंग पार्टी के साथ अपने बूथों के लिए रवाना कर दिए गए हैं ।
वही साहिबगंज एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि जिले में मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं जिले से लगते हैं सीमा पर विशेष चौकसी बरती रती जा रही है ।