राष्ट्र संवाद की खबर का असर प्रशासन ने ली मामले का संज्ञान साथ ही साथ हुई कार्रवाई दहशत में भूमि माफिया
मोहरदा संथाल बस्ती में सरकारी जमीन की हो रही थी धड़ल्ले से अतिक्रमण जिस जगह खेल का मैदान या पार्क होनी चाहिए भू माफियाओं ने इसको भी बेचने की कर रही थी तैयारी
राष्ट्र संवाद के समाचार के बाद प्रशासन ने लिया संज्ञान कार्रवाई करते हुए जगह को करवाया गया अतिक्रमण मुक्त
ज्ञात हो कि कि इस क्षेत्र के मात्र एक भूखंड है जो अगर खेल का मैदान या किसी भी तरह का सार्वजनिक स्थल बन जाता है तो इस क्षेत्र के लिए बहुत ही खुशी की बात होगी कुछ भू माफियाओं के द्वारा नाला को भी नहीं बख्शा जा रहा है जिसके कारण बरसात के समय परेशानी का सामना करना पड़ता है जिला प्रशासन की टीम ने भूमि माफियाओं को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई करने का मन बनाया है.