एडीएल सोसाईटी सत्ता पक्ष व विपक्ष आमने-सामने आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी प्रशासन के पाले में गेंद
एडीएल सोसाईटी सत्ता पक्ष के अध्यक्ष वाई ईश्वर राव ने के गुरुनाथ राव लगाई गई गंभीर आरोप
राष्ट्र संवाद संवाददाता
कल के राष्ट्र संवाद में विवादों में एक बार फिर एडीएल सोसाईटी खूनी संघर्ष की तैयार हो रही है पृष्ठभूमि शीर्षक से छपी खबर के बाद एडीएल सोसाईटी सत्ता पक्ष के अध्यक्ष वाई ईश्वर राव व महासचिव के गुरुनाथ राव अब आमने-सामने आ चुके हैं दोनों ओर से आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है सत्ता पक्ष के अध्यक्ष वाई ईश्वर राव ने संवाददाता सम्मेलन पूरी स्थिति को स्पष्ट करते हुए के गुरुनाथ राव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं
उन्होंने कहा कि के गुरु नाथ राव कमेटी के निष्कासित सदस्य हैं और चुनाव कराने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है अपने टेन्योर के अंदर वर्तमान कमेटी एजीएम कराएंगे और फिर चुनाव कराएंगे अगर के गुरुनाथ राव को कहीं से कोई आदेश मिला है तो उन्हें कमेटी के पास आनी चाहिए थी कमेटी उस पर बात करती स्थिति को देखते हुए हम लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी से भी मुलाकात की है और वे 9 तारीख को दोनों पक्ष को बुलाए हैं उन्होंने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमने समिति को हमेशा नियम के अनुसार ही चलाया है नियम के विरुद्ध जाकर आजीवन सदस्यों को गुमराह करना एक धोखा है जो हमने कभी नहीं किया
उन्होंने कहा कि के गुरु नाथ राव कमेटी के निष्कासित सदस्य हैं और निष्कासित ही रहेंगे उनके द्वारा की गई चुनाव की घोषणा नियम के विरुद्ध है चुनाव को लेकर कमेटी की कोई मीटिंग नहीं हुई है वे अकेले चुनाव कैसे करा सकते हैं निष्कासित सदस्य के गुरुनाथ राव के द्वारा जितने भी चुनावी प्रक्रिया की गई है या कागजात बांटे गए हैं सभी गलत और निराधार हैं
उन्होंने कहा कि चुनाव कराने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कोई आदेश निर्गत नहीं किया गया है के गुरुनाथ राव कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को लेकर सोसाइटी परिसर में अवैध तरीके से चुनाव करना चाह रहे हैं
वाई ईश्वर राव की टीम ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि हमारी कमिटि ने 2022 में जितने भी नये सदस्य बनाये हैं वे सभी सदस्यों की सदस्यता वैघ है। उन सभी ने नियम के अनुसार सदस्यता शुल्क रू०-25।/- देकर सदस्य बने हैं और उन सभी का पैसा नियमावली के अनुसार बैंक में जमा कर दिया है। कुल सदस्यों की संख्या 2325 है। के. गुरूनाथ के कहने के अनुसार कोई भी सदस्य वोट नहीं दे्गें। ऐसा नही होगा सभी अपना मत डालेंगे। जब भी चुनाव होगा उनका भी सदस्यता संख्या सोसाईटी में लगाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी से सोसाईटी के लोगों को 9जून को चुनावी प्रक्रिया की शुरूआत करने के लिए बुलाया गया। उनसे मिलने के बाद ही चुनाव की तिथि तय की जाऐगी एवं आम सदस्यों को सुचना दी जायेगी।
संवाददाता सम्मेलन में रवि प्रकाश,ईश्वर राव,डी रामु,रमेश
सुर्य राव एम कमल उपस्थित थे
वही विपक्ष ने भी पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि
जमशेदपुर मे ए.डी.एल सोसाइटी का आम चुनाव आगामी 15 जून को मतदान के प्रक्रिया के माध्यम से करवाई जाएगी, इसकी जानकारी सोसाइटी के महासचिव एवं बाकि सदस्यों ने दी, उन्होंने कहा की वर्तमान अध्यक्ष ने चुनाव को रोकने हेतु कई तरह के प्रयास किये लेकिन उनकी टीम ने क़ानून और प्रसाशन का सहारा लेकर चुनाव की घोषणा करवाई

बहरहाल सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है देखना दिलचस्प होगा कि जिला प्रशासन विधि व्यवस्था कायम करते हुए चुनावी प्रक्रिया पर क्या रुक अपनाती है


