आदित्यपुर अखिल भारतीय ब्रह्मषि समाज का 13वां रक्तदान शिविर आज मंत्री चंपई सोरेन होंगे मुख्य अतिथि
रक्तदान के क्षेत्र में कोल्हान राज्य में अपना स्थान रखता है उसी कड़ी में ब्रह्मषि समाज के द्वारा वर्ष में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ब्रह्मषि समाज द्वारा भी आदित्यपुर अखिल भारतीय ब्रह्मषि समाज का 13वां रक्तदान शिविर आज आदित्यपुर स्थित अटल पार्क में आयोजित किया गया है । जिसके मुख्य अतिथि राज्य के मंत्री चंपई सोरेन होंगे वहीं विशिष्ट अतिथि उपयुक्त रविशंकर शुक्ल , एसपी डॉक्टर विमल कुमार एवं विद्युत जीएम श्रवण कुमार होंगे
इसकी जानकारी देते हुए समाज के कार्यकारी अध्यक्ष ठाकुर लाल बाबू सिंह ने बताया कि इस साल 751 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है उन्होंने समाज के लोगों से इस शिविर को सफल बनाने एवं इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की उन्होंने बताया कि रक्तदान महादान है इससे जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है इस मौके पर समाज के अवधेश्वर ठाकुर , श्री राम ठाकुर , विमल सिंह विनीत सिंह , सुनील सिंह , अशोक सिंह , प्रेम कुमार निर्मल , राकेश कुमार , गणेश सिंह , , नागेश्वर शर्मा , ज्ञानेंद्र कुमार मुन्ना श्याम ज्ञानी शाही , कमलनयन , राजीव मोहन सिंह , कृष्ण गोपाल पिंटू एवं मनोज चौधरी शामिल थे
रक्तदान शिविर को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है और इस बार के रक्तदान शिविर में लक्ष्य पार कर लंबी लकीर खींचने की योजना पर सारे पदाधिकारी और सदस्य कम कर रहे हैं