विभागीय लापरवाही की वजह से बिजली मिस्त्री सोनू महतो की करंट लगने से मौत
आदित्यपुर: विद्युत सब स्टेशन- 1 के मिरुडीड में काम के दौरान विभागीय लापरवाही की वजह से बिजली मिस्त्री सोनू महतो की करंट लगने से मौत हो गई है. परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया है. परिजन 25 लाख मुवावजा की मांग पर अड़े हैं. समाचार लिखे जाने तक परिजन और विभागीय अधिकारी टाटा मुख्य अस्पताल में जमे हैं.
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए विभागीय एसडीओ प्रियंकर पांडे ने बताया कि मृतक विभाग का सबसे अनुभवी कामगार था. जांच के क्रम में पता चला कि उसने ऑपरेटर से एलटी लाइन में काम करने के लिए शटडाउन लिया था. अचानक से उसमें विद्युत प्रवाह होने से वह झुलस गया जिसे इलाज के लिए टीएम लाया गया
जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है. मृतक आईपीएसपीजी मैनपावर सप्लाई ऐजेसी का कर्मचारी था. उन्होंने बताया कि एजेंसी वाले उचित मुआवजा देने की बात कर रहे हैं मगर परिजन नहीं मान रहे हैं. वहीं परिजनों का आरोप है कि विभागीय लापरवाही की वजह से सोनू महतो की मौत हुई है. परिजन 25 लाख मुआवजा और एक आश्रित को नौकरी देने की मांग पर अड़े हैं.