विधायक के इशारे पर हुई कारवाई लेकिन चूकेंगे नही हमलोग मंदिर पुनः निर्माण हो कर रहेगा : चिंटू सिंह
सरयू राय के द्वारा हिंदू विरोधी कृत्यों पर सद्बुद्धि हेतु जागरूकता अभियान चलाएगी सनातन उत्सव समिति :अप्पू तिवारी
सनातन उत्सव समिति के संस्थापक सह मंदिर निर्माण समिति सदस्य चिंटू सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कल रात हुई घटना पूरी सुनियोजित साजिश के तहत कारवाई हुई है, और इसके जिम्मेदार सिर्फ पूर्वी के विधायक सरयू राय है जो अपने निजी अहंकार में इस तरह के घृणित कार्य कर रहे है साथ ही साथ जिला प्रशासन पर भी सवालिया निशान खड़ा करते हुए चिंटू सिंह ने कहा की इतने दिनो से निर्माण कार्य चल रहा था लेकिन इसके पहले हतक्षेप क्यू नही किया आज जब प्रभु हनुमान मंदिर के भव्यता का मूर्त रूप देने का तैयारी चल रहा था और शहर के
मुख्य सड़क अवरुद्ध नही हो जिला प्रशासन को किसी तरह के कोई परेशानी नहीं हो इसको ख्याल रखते हुए हमने मंदिर को रात्रि में निर्माण कार्य प्रारंभ किया , लेकिन सरयू राय और उनके भतीजे आशुतोष राय अपने वाहन में
क्रमशः हेमंत सिंह, पवन सिंह समेत अन्य लोगो के साथ आकर विवाद पैदा कर जबरन जिला प्रशासन को बुलाकर कार्य अवरुद्ध पैदा कर दिया ताकि ईश्वरीय कार्य अवरुद्ध हो जाए और उनकी जमीन कब्जाने का नियत सफल हो जाय, चिंटू सिंह ने कहा की इनके मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने देंगे और किसी भी हाल में मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण करने का कार्य करेंगे ..!
सरयू राय के द्वारा हिंदू विरोधी कृत्यों पर सद्बुद्धि हेतु जागरूकता अभियान चलाएगी सनातन उत्सव समिति -अप्पू तिवारी
घटना पर अप्पू तिवारी ने बयान जारी कर बताया कि कल रात्रि में हुई घटना से पूरा हिंदू और हिंदुत्व समाज दुखी और मर्माहत है , और इसके लिए समाज के बीच जागरूकता अभियान चला उनके हिंदू विरोधी कृत्यों का पर्दाफाश करेगी सनातन उत्सव समिति और हिंदू विरोधी कार्यों के साथ हर चौक चौराहे पर उनके और उनके हिंदू विरोधी समर्थको के चेहरे बेनकाब करेंगे , साथ ही साथ मंदिर विवाद पर भी लोगो को एकजुट कर स्माजिकता के तहत सभी को लेकर साथ पुनः मंदिर निर्माण का संकल्प लेकर आगे बढ़ेंगे इसके लिए कोई भी बलिदानी देने को सनातन उत्सव समिति तैयार है ।