खाद्य आपूर्ति विभाग झारखंड सरकार के निर्देशानुसार पीडीएस दुकान में अब आंख का स्कैन कर लाभुकों को राशन दिया जाएगा।पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिले में डीलरों को यह सुविधा मिलने जा रही है। ई पोस मशीन में तकनीकों कारणों से अंगूठे का निशान नहीं हो पाने के कारण लाभुकों को राशन मिलने में हो रही परेशानी और मिल रही शिकायतों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है जिले के 10 डीलरों के ई पोस मशीनों में आंख स्कैन करने वाला सॉफ्टवेयर अपलोड कराया जाएगा। इस संबंध में जामताड़ा जिले के पोस मशीन के तकनीकी इंचार्ज रंजीत कुमार एवं अभिनव कुमार ने यह बताया कि जिले के 10 डीलरों के मशीन में यह सुविधा शुरू की जा रही है।
इन 10 डीलरों का चयन हुआ है –
जामताड़ा नगर पंचायत
1. कैलश जोशी
मिहीजाम नगर पंचायत
2.ममता देवी
3.पवन कुमार अग्रवाल
नारायणपुर
4.अब्दुल रहमान
नाला
5.गुरु पद मंडल
करमाटांड़
6.अनिल कुमार गुप्ता
7.महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप
बदासुनसुन डबरा
8.युसूफ अंसारी
फतेहपुर
9.मनोज कुमार महतो
10.सेल्फ हेल्प ग्रुप अंबाबक
इस संबंध में जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया ,मीडिया प्रभारी देव कुमार साहू ने संयुक्त रुप से पत्रकारों को बताया की एसोसिएशन इस निर्णय का स्वागत करती है। साथ ही यह भी बताया की जब तक 2G से 4G नहीं होगा तब तक यह स्केनर का काम करना संभव प्रतीत नहीं होता है। जब तक नेटवर्क सर्वर दुरुस्त नहीं होगा तब तक इस सुविधा का लाभ मिलना मुश्किल है।2G के मशीन में ही स्कैनर सेट किया जा रहा है जबकि अभी 5G का जमाना चल रहा है।