उपायुक्त के निदेशानुसार जिलास्तरीय समिति द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत विभिन्न लाभुकों का किया गया चयन
आज दिनांक-25.01.2022 को उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री के निदेशानुसार में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना 2021-22 के अन्तर्गत पशुपालन, गव्य विकास एवं कल्याण विभाग के विभिन्न योजनाओं के योग्य लाभुकों का प्रखण्ड स्तरीय समिति द्वारा अनुशांसित आवेदनों का जिलास्तरीय समिति द्वारा अंतिम रूप से चयन अनुमोदन किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त श्री संजय कुमार सिन्हा द्वारा किये गये कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।
इसके अलावे बैठक के दौरान जिला स्तरीय समिति द्वारा बकरा विकास योजना-565 लाभूक, सूकर विकास योजना-109 लाभूक, बैकयार्ड कुक्कुट लो इनपुट लेयर, मुर्गी पालन योजना-47, ब्रॉयलर कुक्कुट पालन योजना-113, बत्तख चूजा वितरण योजना-1176, कुल 2419 लाभूकों की सूची का अनुमोदन किया गया। साथ हीं गव्य विकास प्रक्षेत्र के दो दुधारू गाय के 1143, कामधेनु डेयरी फार्मिंग पांच गाय 130, दस गाय 31, हस्त चलित विद्युत चैफ कटर-38, विद्युत चलित चैफ कटर-77, पनीर, खोवा मेकिंग यूनिट-1, वर्मी कंपोस्ट यूनिट-62, डीप बोरिंग-59, काउ मैट-20, कुल 1561 लाभूकों की सूची का अनुमोदन किया गया ।
*बैठक में उपरोक्त के अलावे* माननीय स्थानीय विधायक श्री नारायण दास, जिला परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।