चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर, बेगूसराय :मंगलवार को बिजली करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। घटना तेयाय ओपी क्षेत्र के अतरुआ गांव की है। मृतक 35 वर्षीय तुलसी सहनी उसी गांव निवासी मंटुन सहनी का बेटा था। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि मृतक बिजली का तार जोड़ रहा था।इसी दौरान छत के ऊपर से जा रहे 11 हजार वोल्ट की तार के चपेट में आ गया। घटना की सूचना मिलते ही तेयाय ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं । आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है।