हिंदुओं के पावन पर्व में छुट्टियों की कटौती करना बिहार सरकार का तुष्टिपूर्ण तथा नारी विरोधी निर्णय : एबीवीपी
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा आज सिहमा उच्च विद्यालय में हरित रक्षाबंधन मनाया गया l विद्यालय की 30 छात्राओं ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को बुलाकर उनके कलाई पर राखी बांधी एवं उपहार स्वरूप पौधा प्राप्त किया l सदस्यता अभियान के दौरान छात्राओं ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया था कि रक्षाबंधन के अवसर पर हम सभी भाई-बहन के रिश्ते के बंधन को मजबूत करना चाहते हैं l इस हेतु विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किये l कार्यक्रम में छात्राओं ने आरती एवं तिलक की थाली लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं के कलाई पर राखी बांधी l पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि आज जिस प्रकार बिहार सरकार महिलाओं के पावन व्रत जिसमें महिलाएं 24 घंटा से अधिक समय तक बिना पानी पिए व्रत करती है , कृष्णाष्टमी , रक्षाबंधन छठ जैसे पावन पर्व की छुट्टियों में कटौती कर संस्कृति एवं महिला विरोधी चरित्र को उजागर किया है l चेहल्लुम जैसे पर्व के अवसर पर छुट्टी दी जा रही है किंतु हिंदू आस्था एवं संस्कृति को नीचा दिखाने के उद्देश्य से बिहार सरकार ने इस प्रकार का निर्णय लिया l ऐसे निर्णय से हमारी माता बहन प्रतिकूल रूप से प्रभावित होगी l जो सरकार अपने आप को नारी सशक्तिकरण के उत्थान का दिखावा करती है , इस सरकार के द्वारा ऐसा निर्णय धर्म एवं लैंगिक समानता के प्रतिकूल है l विभाग संयोजक सोनू सरकार एवं जिला संयोजक पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता में केवल और केवल भाई बहन का संबंध होता है l इसलिए हम सभी आवश्यक रूप से रक्षाबंधन का पर्व मनाते हैं l पिछड़े क्षेत्रों में जाकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रत्येक साल इस पर्व को मानते हैं l इस बार हमने पर्यावरणीय दृष्टिकोण से छात्रा बहन को पौधा देकर उसे जीवित रखने का वचन भी दिया l मौके पर युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राघव कुमार एवं विद्यालय के शिक्षक राजीव कुमार ने छात्राओं से राखी बंधवाया एवं उन्हें स्वास्थ्य एवं सुखमय जीवन की मंगल कामना दी l इस अवसर पर जीडी कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रहलाद कुमार ,कॉलेज मंत्री कौशिक, रोशन, उज्जवल , अंकित, वीरू ,राहुल ,सोनी , खुशबू ,काजल मोना, सोनाली सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे l