गौरवशाली इतिहास ,स्वाभिमान व बलिदान की परंपराओं से नई पीढ़ी को अवगत करवाया जाएगा एबीवीपी
स्वतंत्रता के आंदोलन में बिहार व बिहारियों का विशेष योगदान रहा ;- अजीत चौधरी
ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला बेगूसराय द्वारा देशव्यापी कार्यक्रम मिशन देशभक्ति के सफलता हेतु एक दिवसीय कार्यशाला GD कॉलेज के सेमिनार भवन में सम्पन्न हुआ। मिशन देशभक्ति के तहत ABVP का लक्ष्य हर गॉव हर घर तक तिरंगा फहराना है। कार्यशाला का विधिवत प्रारंभ करते हुए ABVP के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए असंख्य वीरों ने स्वतंत्रता संग्राम में संघर्ष किया,अपने प्राणों की आहुतियां तक दे दी जिसके परिणामस्वरूप ही स्वतंत्र भारत का सपना साकार हुआ. इन सब बलिदानों को याद करते हुए आजादी के 75 सालों का एहसास देश के लिए ऐतिहासिक पर्व है।आज़ादी के पश्चात कुछ इतिहासकारों द्वारा देश की स्वतंत्रता के इतिहास को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया।मात्र कुछ लोगों के ही आंदोलन के संघर्ष को ही दर्शाया गया, परंतु वास्तव में स्वतंत्रता संग्राम के अंदर असंख्य वीरों ने संघर्ष किया है और अपने प्राणों की आहुतियां तक दी हैं, जिनका जिक्र हमें इतिहास में कहीं पर भी दिखाई नहीं पड़ता। स्वतंत्रता के आंदोलन में बिहार का भी विशेष योगदान रहा है। मौके पर उपस्थित विभाग संयोजक कन्हैया कुमार व GD कॉलेज अध्यक्ष आदित्य राज ने कहा कि जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलनों में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले महान पुरुषों की गाथाओं को इतिहासकारों ने सही ढंग से प्रस्तुत नहीं किया। हम सभी का यह दायित्व बनता है हम गॉव जाकर अपने राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास, स्वाभिमान तथा बलिदान की परंपराओं से अपनी नई पीढ़ी को अवगत करवाएं। प्रदेश कार्यकारणी सदस्य स्वेत निशा ,महिला कॉलेज अध्यक्ष सोनल प्रिया व छात्रा उप प्रमुख सुगंधा कुमारी ने बताया कि एबीवीपी 9 अगस्त से दिवाल लेखन का कार्य करेगी, साथ ही साथ गॉव गॉव में संगोष्ठी ,सांस्कृतिक कार्यक्रम ,तिरंगा यात्रा भी आयोजित किये जायेंगे। मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय कला मंच के जिला संयोजक राहुल कुमार व जिला मीडिया प्रभारी आर्यन सिन्हा ने कहा कि मिशन देशभक्ति अभियान के तहत जिला स्तर ,प्रखण्ड व गॉव स्तर पर टीम बनाया जा रहा है। जो अभियान के सफलता की चिंतन करेंगे। इस हेतु बेगूसराय के 10 अल्पकालिन निवासी कार्यकर्ता व 30 अल्पकालीन कार्यकर्ता भी बनाये गए हैं।नगर सह मंत्री अंशु कुमार व नगर कोषाध्यक्ष चुंदन गुप्ता ने बताया की विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के लिए भारत माता की जय यह केवल एक नारा नहीं है बल्कि एक प्रतिबद्धता है भारत माता के लिए जीने की। मौके पर कोषाध्यक्ष धीरज ,उपाध्यक्ष गोविंद ,जीकेश ,गौरव गौतम ,निधि, विवेक ,राहुल ,प्रियांशु सहित अन्य मौजूद थे।