वीरपुर ,बेगूसराय : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वीरपुर नगर इकाई के द्वारा छात्र हुंकार सम्मेलन को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न कोचिंग संस्थान में जागरुकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश कार्यकारी सदस्य निशांत झा ने किया । नगर मंत्री शाश्वत प्रकाश एवं नगर उपाध्यक्ष सुनिल कुमार ने कहा कि बेगूसराय के विभिन्न समस्याओं को लेकर 24 जनवरी को बेगूसराय के हर्ष गार्डेन मे छात्र हुंकार सम्मेलन किया जाएगा। जिसमें मुख्य
रूप से राष्ट्रीय महामंत्री आएंगे और सभी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। नगर कोषाध्यक्ष सत्यम जयसवाल एवं नगर सह मंत्री रोहाणी कुमारी एवं विक्की कुमार ने कहा कि वीरपुर से भी कई कार्यकर्ता छात्र हुंकार मे भाग ले रहे हैं। मौके पे जिला SFS सह प्रमुख उत्तम राज, राम बाबु, विकास,रास बिहारी,
हिमांशु,कोमल,निधि,प्रीति,संगीता,आदर्श,राहुल , प्रमोद कुमार, वीरेश कुमार,शिव कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।