बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बखरी बेगूसराय :-राष्ट्रवादी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जारी सदस्यता अभियान के निमित्त बुधवार को बखरी इकाई द्वारा विभिन्न कोचिंग संस्थानों सहित महंत भरतदास इंटर महाविद्यालय में छात्रों से व्यापक रूप से संपर्क किया गया.इस दौरान करीब 1 हजार छात्रों ने विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण की .
मौक़े पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवम वत्स व नगर मंत्री मनीष कुमार ने कहा कि राष्ट्र पुननिर्माण के व्यापक संदर्भ में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद है, जो दलगत राजनीती से ऊपर उठकर छात्रहित, समाजहित एवं राष्ट्रहित मे कार्य करती है।प्रत्येक वर्ष सदस्यता अभियान महापर्व के माध्यम से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता स्कूल-कोलेजों में छात्रों से सम्पर्क करते है एवं उनकी समस्याओं को संग्रह कर समाधान के लिए प्रयासरत रहते है.
उन्होंने कहा कि 8 सितम्बर को महासदस्यता अभियान चलाकर सम्पूर्ण बिहार में 70 हजार नए सदस्यों को जोड़कर विद्यार्थी परिषद ने नई कृतिमान स्थापित की है.वहीं नगर सहमंत्री अनुभव आनंद एवं नगर छात्र प्रमुख शिल्पी राठौर ने कहा कि 1948 से लगातार समाज में शिक्षा, सुरक्षा व सेवा जैसे क्षेत्रों में विद्यार्थी परिषद अग्रणी भूमिका निभाती आ रही है।विद्यार्थी परिषद सत्ता परिवर्तन नहीं अपितु समाज परिवर्तन के लिए कार्य करती है.
छात्रों को सामाजिक कार्य से जोड़ने के लिए एबीवीपी ने ‘स्टुडेंट्स फॉर सेवा’ कार्यक्रम संचालित कर रखा है.वहीं नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए मिशन साहसी जैसे कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य करती है.मौक़े पर नगर सहमंत्री शक्ति सिंह, मदन मुरारी, छोटू केशरी, नीतीश राणा, रोहित कुमार, कोष प्रमुख अनुराग केशरी आदि मौजूद थे.