बाढ़ पीड़ितों के बीच एबीवीपी ने किया 350 सूखा राशन पैकेट का वितरण
नौकरशाही और राजनीति के चक्कर में बाढ़ अब समस्या नहीं, नियति बन चुकी : एबीपी
ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा मटिहानी प्रखंड के सीहमा क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों के बीच सूखा राशन का वितरण किया गया l लगभग 350 पैकेट में चुरा, गुर,मोमबत्ती , बिस्किट इत्यादि सामग्री का वितरण किया गया l वितरण टीम का नेतृत्व करते हुए एबीवीपी के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि समाज विद्यार्थी परिषद से जिस प्रकार की आशा रखती है हम बिल्कुल उसी प्रकार पीड़ितों के बीच उपस्थित होते हैंl परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता सेवा भावना के साथ जब कमर भर पानी में राशन पैकेट अपने कंधे पर लेकर जाता है तो हम समाज के साथ अपनेपन के उच्चतम शिखर पर होते हैं, इसलिए परिषद सेवा को अपना अभिन्न अंग मानती है l प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार एवं नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष आमजन बाढ़ की विभीषिका से त्रस्त होते हैं, नौकरशाही और जनप्रतिनिधि आते हैंl आश्वासन का भरमार लगता है किन्तु सेवाएं नदारद रहती है और वे अपना उल्लू सीधा कर निकल जाते हैंl प्रत्येक वर्ष यह समस्या जहां सामान्य जन के लिए त्रासदी और चुभन लाती है वही पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को आपदा में कमाने का अवसर मिल जाता है l कॉलेज अध्यक्ष आदित्य राज, पूर्व कॉलेज अध्यक्ष बंटी गौतम, नगर सह मंत्री अंशु कुमार ने कहा कि परिषद के कार्यकर्ता आपदा की घड़ी में सभी प्रकार की भावनाओं से ऊपर उठकर अपनी जान की परवाह किए बगैर मदद को आगे आते हैं, वही अन्य छात्र संगठन ऐसी स्थिति में भी ओछी राजनीति करते हैं l इसलिए परिषद समाज के बीच अपना सेवा भाव का अलख जगा रहा हैl सामाजिक कार्यकर्ता राघव कुमार एवं एवं छात्र नेता भीम कुमार ने कहा कि जिस प्रकार पीड़ित व्यक्ति ही एक पीड़ित का दर्द का अनुभव कर सकता हैl ठीक उसी प्रकार हम कार्यकर्ता ही उनकी पीड़ा महसूस कर सकते हैं जो इस विभीषिका से ग्रसित हैंl यदि इतने वर्षों में पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि स्वस्थ प्रयास करते तो इस प्रत्येक वर्ष आने वाली त्रासदी का निदान जरूर हो जाता किंतु अब भी स्थितियां वैसी ही हैl नगर सोशल मीडिया प्रभारी निशांत झा एवं जिला कोषाध्यक्ष चंदन गुप्ता ने कहा कि हम अन्य छात्र संगठनों से अलग हटकर अपना दायित्व निभाते हैं l राष्ट्र और समाज जब भी हमारी जरूरत समझती है हम सभी राष्ट्र के साथ होते हैं किंतु समाज में कुछ ऐसे भी विचारधारा के लोग हैं जिन्हें सेवा से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है किंतु देश और समाज को विखंडित करने वाली राजनीति करते हैं l मौके पर चिनक्कू कुमार, विनीत कुमार आदि उपस्थित थे