बेगूसराय के शैक्षणिक समस्याओं को लेकर कुलपति से मिला एबीवीपी का प्रतिनिधिमंडल
शीघ्र होगी अतिथि शिक्षकों की बहाली एवं दुरुस्त होगी नामांकन प्रक्रिया : कुल पति
ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल आज मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति से मिला जिसमें बेगूसराय के विभिन्न महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी, सभी डिग्री कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई, बेगूसराय जिले में 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड B.Ed कोर्स की पढ़ाई, परीक्षा परिणाम को त्रुटि रहित करने एवं अन्य समस्याओं के समाधान पर भी वार्ता हुई l प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए विभाग संयोजक कन्हैया कुमार ने कहा कि बेगूसराय के विभिन्न महाविद्यालयों में शिक्षकों की घोर कमी है ऐसी स्थिति में बिना एक भी वर्ग किए छात्र छात्रा परीक्षा देकर डिग्री प्राप्त कर रहे हैं l किंतु इस कार्य के कारण शिक्षा का स्तर दिनों दिन गिरता जा रहा हैl हम विश्वविद्यालय से यह मांग करते हैं कि शीघ्र शिक्षकों की बहाली की जाए एवं शैक्षणिक समस्याओं का अति शीघ्र निदान हो l प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवम कुमार एवं नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि बेगूसराय के जिन महाविद्यालयों में चारदीवारी की समस्या है उसे भी एस्टीमेट बनाकर विश्वविद्यालय को दिया जाए ताकि शैक्षणिक परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा ना बन सके l विभिन्न डिग्री कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई को लेकर भी बातचीत हुआ इसके साथ ही मंझौल कॉलेज के महिला छात्रावास का मामला एवं छात्र-छात्राओं के पेंडिंग प्रमोटेड के मामले को भी उठाया गया एवं विश्विद्यालय प्रशासन से यह मांग किया गया कि सर्वाधिक राजस्व देने के बावजूद बेगूसराय के छात्र छात्रा ठगी के शिकार हो रहे हैं इस पर कुलपति महोदय ने बहुत ही शानदार शब्दों में कहा कि अगले महीने शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी एवं जिन महाविद्यालयों में किसी भी प्रकार की वित्तीय अनियमितता की गई है वहां के प्राचार्य हमें लिखित शिकायत दें हम शीघ्र का करवाई करेंगे एवं इस बार नामांकन प्रक्रिया को भी त्रुटि रहित संपन्न कराया जाएगा इसकी मैं पूरी गारंटी देता हूंl साथ ही बीएड की पढ़ाई एवं पीजी की पढ़ाई को लेकर भी बेगूसराय के सभी कॉलेज आवेदन दे विश्वविद्यालय शीघ्र इस पर सहमति प्रदान कर सरकार को प्रस्ताव भेज देगी l मौके पर अमृतेश्व , राहुल उपस्थित थे l