आस्था ट्विन सिटी ने रचा इतिहास :एटीसी अल्टिमा प्रोजेक्ट लॉन्च
जमशेदपुर के रियल एस्टेट के इतिहास में एटीसी ग्रुप के प्रबंधक निदेशक कौशल सिंह और निर्देशक सुंदर सिंह ने मोहरदा में 43 तल्ले की स्काईलाइन बिल्डिंग की आधारशिला रख नया अध्याय जोड़ा है |
एटीसी अल्टिमा के नए प्रोजेक्ट से कौशल सिंह की मां ने पर्दा उठाया इस अवसर पर आस्था ग्रुप की निर्देशक कामिनी सिंह , कोमल सिंह , सांसद विद्युत वरण महतो , विधायक सरयू राय , विधायक मंगल कालिंदी , पूर्व विधायक अरविंद सिंह , चेंबर के अध्यक्ष विजय मुनका , बिल्डर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह समेत 1500 से अधिक शहर के प्रबुद्धजन उपस्थित थे | प्रोजेक्ट के संबंध में आस्था के निर्देश कौशल सिंह ने बताया कि बेहतरीन सोसाइटी के उद्देश्य से कुछ हटकर स्काईलाइन का निर्माण किया जा रहा है 137 मीटर ऊंचे 43 – 43 माले के दो टावरों में 300 से अधिक फ्लैट में लोग अपना आशियाना बनाएंगे , सबसे ऊपर के हिस्से में रेस्टोरेंट होगा जमशेदपुर आने वाले लोग जिस तरह कई प्रमुख स्थलों को निहारने के लिए जाते हैं उसी तरह एटीसी अल्टिमा भी एक टूरिज्म सेंटर बनेगा .
यह प्रोजेक्ट जमशेदपुर ही नहीं बल्कि झारखंड , बिहार और उड़ीसा का भविष्य भी तय करेगा कौशल सिंह ने बताया कि शहर के लोगों ने उन्हें काफी प्यार दिया है इसलिए वह भी शहर वासियों को बेहतरीन सोसाइटी बना कर देंगे जो शहर के लाइफस्टाइल को बदलकर रख देंगे। . एटीसी अल्टिमा ट्विन टावर के अलावा लोगों के सपनों का घर होगा जहां वे अपने हर खुशियां हासिल कर पाएंगे, एटीसी अल्टिमा ट्विन टावर में चार हाई स्पीड व दो सर्विस लिफ्ट होगी , चार लेयर की पुल, कमर्शियल एरिया , गार्डन समेत काफी बेहतरीन व्यवस्था होगी फ्लैट का एरिया लगभग 1500 से 1800 स्क्वायर फीट का होगा