लगातार बढ़ रहे क्राईम से मीरगंज में दहशत का माहौल।
राहुल श्रीवास्तव की रिपोट
गोपालगंज। फिर एक बार दहशत में है मीरगंज अज्ञात हथियारबंद अपराधियों द्वारा मीरगंज के ही आभूषण व्यवसायी से दस लाख रुपए की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है| मामले में आभूषण व्यवसायी व शहर के वार्ड नंबर-8 निवासी स्व टुनटुन प्रसाद के पुत्र किशोर कुमार सोनी ने थाने में अज्ञात अपराधियों पर एफआईआर दर्ज करायी है| एफआईआर में व्यवसायी ने आरोप लगाया है कि गायत्री मोहल्ला रोड में उसका सोने-चांदी के आभूषण की दुकान है| 16 मार्च को जब वह घर पर था तो उसके मोबाइल नंबर 9939563380 पर मोबाइल नंबर 9477161359 व 9477457949 से कॉल आया| कॉल करने वाला ने कहा कि बच्चों की सलामती चाहते हो तो दस लाख रुपए का रंगदारी देना होगा| तीन दिन के अंदर रुपए दे दो नहीं तो अंजाम बुरा होगा|
उन्होंने कहा है कि इसके बाद उसके मोबाइल पर लगातार कॉल आ रहा है| कॉल करने वाला बतौर रंगदारी दस लाख की मांग करते हुए जान मारने की धमकी दे रहा है| डर से आभूषण दुकान बंद है| इधर, मामले में पुलिस ने एफआई आर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है| थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है|