डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि–
सुंदर और सफल दिन के रूप में जाना जाएगा आज आपका बुधवार। अपने ओर से कोई आस सावधानी नहीं कीजिएगा तो आज आपको चौतरफा सफलता मिलेगी
२👏 वृष राशि–
अपने घरेलू जीवन के साथ-साथ अपने सामाजिक जीवन को भी अच्छा बनाइए। आज का दिन आपको अपने जीवन में आगे बढ़ने का अच्छा अवसर देगा। अब आपके ऊपर निर्भर है इस अवसर का आप कैसे लाभ उठाते हैं।
३💐 मिथुन राशि —
आज के ग्रह स्थिति आपकी सफलता के लिए हर प्रकार से अनुकूल है लोगों का सहयोग भी पूरा मिलेगा अपने आप को खुश रखिए स्वस्थ रखें और अच्छे विचारों से परिपूर्ण रखिए। आज ग्रहण की स्थिति आपको ऐतिहासिक सफलता दे सकती है
४👏 कर्क राशि —
राजनीतिक खेलकूद प्रशासन या कोर्ट कचहरी आप जहां भी काम करते हैं सीखने का काम करते हैं या सीखने का काम करते हैं शिक्षा के क्षेत्र में जुड़े हैं या फिर आप बिल्कुल पेशेवर व्यक्ति हैं या आप अपने जीवन की तैयारी कर रहे हैं आज आपका दिन हर प्रकार से सुख समृद्धि और सौभाग्य देने वाला सिद्ध होने जा रहा है ।
५ 💐सिंह राशि –
अपने दांपत्य जीवन पर ध्यान दीजिए अपने माता-पिता अपने कल एक लोगों के साथ अच्छा व्यवहार कीजिए किंतु वैसे सत्संग से दूरी बनाकर रखिए जो आपके चरित्र को दूषित करें आपका पारिवारिक वातावरण को बर्बाद कर दे घमंड नहीं कीजिए सत्य को स्वीकार कीजिए
६ 👏कन्या राशि —
अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए आप अपने फिटनेस पर ध्यान दीजिए आप क्या बोलते जा रहे हैं क्या सोने जा रहे हैं और क्या करने जा रहे हैं किस प्रभावित हो रहे हैं आज इन सारी बातों पर आपको ध्यान देना होगा
७ 💐तुला राशि —
अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने दीजिए कुछ लोग आपको प्रभावित करने के लिए चापलूसी करेंगे तो और मरोड़ कर बातों को आपके सामने रखेंगे तो आप भारी समस्याएं में पड़ सकते हैं
८ 🪷वृश्चिक राशि —
यदि आप शिक्षा जगत से जुड़े हुए हैं आप कोचिंग का काम करते हैं आप किसी को परामर्श करते हैं आज आप समाज को डील करते हैं तो आज आपका दिन बहुत सुंदर है ।
९ 🌺धनु राशि —
आज का दिन आपका पारिवारिक व्यक्तिक और सामाजिक तीनों जीवन के लिए बहुत सुंदर है आपके परिवार से आदर सम्मान मिलेगा आपको अपने प्रतिष्ठान से सम्मान मिलेगा और आज आपका स्वयं का दिन अच्छा रहेगा इसलिए आज आपको दिन भर आनंद का उत्सव जैसा अनुभव होगा
१० 👏मकर राशि —
यदि आपको नींद की समस्या है बहुत नींद आती है काम करने की इच्छा नहीं होती या आपको नींद ही नहीं आती है दवा लेने पड़ती है तो आज अपने रूटीन में थोड़ा सा परिवर्तन कीजिए अपने स्वभाव में थोड़ा सा परिवर्तन कीजिए योग प्राणायाम कीजिए ईश्वर का चिंतन कीजिए
११💐 कुम्भ राशि —
बातों बातों में बात आगे बढ़ सकते हैं और बातों बातों में आपका काम भी आगे बढ़ सकता है। इसीलिए आज किसी से बात करते समय फोन पर या सामने से उसे विषय पर नकारात्मक विवेचन नहीं कीजिएगा ।
१२🚩मीन राशि –अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए आप बिना सोचे समझे कहीं की यात्रा मत कीजिए बिना सोचे समझे किसी के साथ पार्टनरशिप नहीं कीजिए और बिना सोचे समझे कहीं भी सामाजिक कार्य मत कीजिए
डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503