डॉ सुधानंद झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि–
आपकी राशि में आज राजयोग है। यदि आप अपनी चंचलता पर नियंत्रण करते हैं तो आज आप अपने बुद्धि से विवेक से पुरुषार्थ से और अपने परिचितों के सहयोग से भारी लाभ कमा सकते हैं अपने खान-पान पर पूरा ध्यान रखें।
२👏 वृष राशि–
अपना पारिवारिक जीवन जहां तक संभव हो मधुर बना कर रखें आज आपकी राशि में राजयोग है इस योग में असंभव है तो भी संभव हो जाता है असफलताएं सफलता में बदलने लगते हैं आज सब कुछ अच्छा देखने को मिलेगा।
३💐 मिथुन राशि —
अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए आपकी जन्मपत्री में यदि कुछ अरिष्ट ग्रहों की दशा भी चल रही है तो आज आपकी राशि पर राजयोग है आपको भारी सफलता होगी ।
४👏 कर्क राशि —
अपना पारिवारिक और व्यावसायिक जीवन मधुर बनाने का प्रयास कीजिए यदि आपको स्पष्ट और सत्य बोलने की बीमारी है तो आज सावधान रहिए।
५ 💐सिंह राशि –
आपके जीवन का एक महत्वपूर्ण सफल दिन है आज आपके भाग्य का द्वार खुलने वाला है आप प्रसन्न होकर तैयार रहिए। लक्ष्मी की प्राप्ति होगी सफलता में वृद्धि होगी और अनावश्यक तनाव से मुक्ति मिलेगी
६ 👏कन्या राशि —
आपकी राशि पर पूर्ण राजयोग है आपका भाग्य आज अनुकूल रहेगा समय परिस्थिति सब कुछ साथ देंगे
७ 💐तुला राशि —
अपने विचारों में अपने स्वभाव में स्वच्छता और साफ सफाई का स्थान आज बहुत आवश्यक है आपके लिए। आपके जीवन का एक महत्वपूर्ण सफल दिन है इसका लाभ उठाना है
८ 🪷वृश्चिक राशि —
अगले कई दिनों तक आपको भारी सफलता मिलने जा रहे हैं इसलिए आप अपने व्यवहार कुशलता का परिचय दीजिए
९ 🌺धनु राशि —
आज का दिन आपकी सफलता के लिए बहुत सुंदर है आपको भारी सफलता तो मिलेगी आपकी आमदनी में भी भारी वृद्धि होगी
१० 👏मकर राशि —
आपके जीवन का एक महत्वपूर्ण आपकी सफलता के लिए आज बहुत सुंदर दिन है आपको अपने आप पर विश्वास करना होगा अपने पुरुषार्थ अपने निष्ठा अपने कार्य कौशल पर
११💐 कुम्भ राशि —
अपना पारिवारिक और व्यावसायिक जीवन मधुर बना कर रखें। हार नहीं मानिए ।कुछ देर के लिए असफलताएं आ सकती हैं किंतु आप सजग होकर सहज रूप से कम कीजिएगा।
१२🚩मीन राशि —
आज का दिन आपके व्यवहार की परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण होगा अपने घर में अपने मित्र वर्ग में सबसे खुलकर बात कीजिए
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503 🙏