डॉ सुधानंद झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि–
अपने कार्य में शिथिलता दूर कीजिए। मानसिक और शारीरिक दोनों प्रकार के अलसी पर नियंत्रण कीजिए। आपका काम तेजी से बढ़ेगा आपकी आमदनी में प्रत्यक्ष रूप से वृद्धि दिखाई देगी
२👏 वृष राशि–
अपने विचारों और क्रिया में सामंजस्य बनाकर रखिए आज आपको दिन भर अथक परिश्रम करना होगा तब जाकर आपको मान सम्मान और धन संपत्ति की प्राप्ति होगी। अपने स्वभाव और अपने निर्णय में संतुलन बनाकर रखें
३💐 मिथुन राशि —
आपका ध्यान में वृद्धि होगी आपके मान सम्मान में बैठे होंगे आपका काम तेजी से आगे बढ़ेगा आप जहां भी खड़े हैं जहां भी काम कर रहे हैं आज आपको मनोनकुल सफलता मिलेगी।
४👏 कर्क राशि —
अपने स्वास्थ्य पर हर प्रकार से ध्यान दीजिए आज जैसे-जैसे आप प्रयास करते जाएगा परिश्रम कीजिएगा पूरे लगन और निष्ठा से कम कीजिएगा अपने जीवन की तैयारी कीजिएगा वैसे-वैसे आपको सफलता भी मिलती जाएगी
५ 💐सिंह राशि –
आप अपने व्यापार को जिस प्रकार से आगे बढ़ना चाहते हैं आज बढ़ा सकते हैं दिनभर आपको सफलता मिलेगी आपको अपने कार्य में प्रगति देखने को मिलेगी मित्र वर्ग से पूरी सहायता होगी। कुछ लोग आपके भावुकता का गलत लाभ उठाएंगे
६ 👏कन्या राशि —
मतलबी लोगों से बिल्कुल जोड़ी बनाए आज आपके भावुकता और आपका क्रोध आपको बर्बाद कर देगा थाना पुलिस मारपीट केस मुकदमा कैसे दिया जाएगा इसलिए आज अपने मानसिक तनाव पर अपने भावुकता पर कठोरता पूर्वक नियंत्रण कीजिए कोई लाख विवाद करना चाहे आप बुद्धिमानी से उसे संवाद में बदल दीजिए
७ 💐तुला राशि —
अपने गंतव्य स्थान पर जा सकते हैं आपने जो योजना बनाई है बिल्कुल सही है फिर भी उसे क्रियान्वित करने से पहले बुद्धि और विवेक का सहयोग लीजिएगा अपार सफलता मिलेगी
८ 🪷वृश्चिक राशि —
व्यवसाय में चमत्कारिक रूप से वृद्धि होगी आपकी आर्थिक स्थिति दिनानुद्दीन बढ़ती रहेगी आज आमदनी खूब होगी। अपने बुध और विवेक से कम कीजिए आप आर्थिक रूप से समृद्ध होने जा रहे हैं आज अलसी नहीं कीजिएगा यदि आपको माथा दर्द की समस्या रहती है खान-पान पर पूरा ध्यान दीजिएगा
९ 🌺धनु राशि —
बात-बात में क्रोध नहीं कीजिए स्पष्ट और सत्य बोलने से पहले हजार बार सोच लीजिए अन्यथा आप उल्टे समस्या में पड़ सकते हैं ।आपका काम जितना ही आगे बढ़ेगा आपके साथ आपके पीछे पड़ेंगे अपने शत्रुओं से उलझना नहीं है उनसे बुद्धिमानी से दूरी बनाकर आपको अपने लक्ष्य पर ध्यान देना है ।आज का दिन आपके समृद्धि के लिए संपन्नता के लिए सफलता के लिए बहुत सुंदर है ।
१० 👏मकर राशि —
भावुकता और आवेश में आकर आप अपनी ही हानि नहीं कीजिए। आज ग्रहण की स्थिति आपकी सफलता के लिए आपकी आर्थिक समृद्धि के लिए बिल्कुल अनुकूल है स्थिति आपके पक्ष में है बस आपको अपने आप पर नियंत्रण करना है कुछ बोलने और कुछ करने से पहले सोचना होगा
११💐 कुम्भ राशि —
अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए जैसे-जैसे आपकी आमदनी बढ़ेगी आपको शत्रुओं से सावधान रहना होगा। असाधारण सफलता मिलेगी आपका मान सम्मान प्रभाव सब कुछ पड़ेगा आपकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति में बहुत अच्छा देखने को मिलेगा। आप हर प्रकार से आज सुखी और समृद्ध रहेंगे
१२🚩मीन राशि —
अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए आशा के सफलता और सम्मान दोनों मिल सकते हैं आज आपके सफल जीवन के लिए और सुखी जीवन के लिए अपार संभावनाएं सामने आएंगे आप एक नए ऊर्जा में रहेगा अपने चेहरे पर खुशी रखिए कांति रखिए सामने वाले को अच्छा लगे।अपने घर और बाहर आज दोनों जगह आप सफल और सम्मानित होंगे।
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503