डॉ सुधानंद झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि–
कहीं बाहर की यात्रा हो सकती है आपके पराक्रम में आपके प्रभाव में वृद्धि होगी। आपकी आमदनी में प्रत्यक्ष रूप से वृद्धि होगी इसीलिए आज आप जो भी निर्णय लेते हैं जो भी काम लेते हैं अनावश्यक जोखिम नहीं लीजिए सहज रूप से काम चलने दीजिए।
२👏 वृष राशि–
अपने काम और अपने लक्ष्य पर पूरा ध्यान दीजिए। इधर-उधर की बातों में उलझन उचित नहीं। अपने विचारों को प्रत्यक्ष रूप से सामने रखिए इसके चाहत दूर कीजिए मकान सवारी उद्योग धंधे छोटे-मोटे व्यवसाय हर क्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी ।
३💐 मिथुन राशि —
अपने काम पर पूरा ध्यान दीजिए विश्वास करके आगे बढ़े आप अपने कर्म योग के बल पर अच्छी सफलता प्राप्त करने जा रहे हैं अपना खान-पान अपने दिनचर्या ठीक-ठाक रखिए। दिखावे के जीवन से दूर रहिए किंतु साफ सफाई में रहना आज बहुत लाभ करेगा।
४👏 कर्क राशि —
छोटा काम है या बड़ा काम आज भेदभाव नहीं कीजिए जहां आपको मन लगे अजवाइन कम कीजिए जिस व्यक्ति से बात करने का मन नहीं करें उनसे बात मत कीजिए आज अपने आप को मानसिक रूप से आप सुरक्षित रखिए अधिक दबाव में नहीं रही है एक तरफ त्याग मत कीजिए
५ 💐सिंह राशि –
अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिएगा ।अपने खान-पान पर भी पूरा ध्यान दीजिएगा जहां आपको संदेह लगे वहां काम मत कीजिए ।अपना प्रयास वही कीजिए जहां आपको प्रत्यक्ष रूप से लाभ दिखाई दे रहा है। पूंजी निवेश करने से पहले पार्टनरशिप करने से पहले एक दो बार सोच लीजिए ।आपका व्यापार आज लगातार आगे बढ़ सकता है ।
६ 👏कन्या राशि —
आपको अपने क्रोध और आवेश पर नियंत्रण तो करना होगा यदि आप आज अपना अच्छा भविष्य चाहते हैं अच्छे आमदनी चाहते हैं तो आपको अपने चाहने वालों से मिलकर रहना होगा ।कुछ परामर्श स्वीकार करना होगा
७ 💐तुला राशि —
अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए अपने चिंतन को अपनी कल्पना को धरातल पर सही साबित करने के लिए आपको पूरी निष्ठा और लगन से काम करना होगा। आज का दिन आपके चाहने वालों के लिए भी अच्छा है लोग आपको अच्छा सम्मान देंगे आपके वैदिक परिपक्वता का लाभ लेंगे और आपको भी लाभ देंगे ।इस प्रकार आज आपसे आधार प्रदान से व्यावहारिक लेन-देन से बौद्धिक और विचारों के लेनदेन से आज आपका दिन हर प्रकार से सफल और सुखी होगा।
८ 🪷वृश्चिक राशि —
अपनी भावनाओं को हर जगह प्रकट मत कीजिए। आपका एक-एक प्रयास आज सफल होने लगेगा इसलिए आज आप जो भी प्रयास करते हैं पूरी निष्ठा से कीजिए दिमाग लगाकर कीजिए।
९ 🌺धनु राशि —
आशादीप सफलता मिलने की पूरी संभावना है आपके कार्य प्रगति पर रहेंगे। आज आपकी आमदनी भी निरंतर बढ़ती जाएगी।अपना स्वास्थ्य अच्छा रखें अपने विचारों में और अपने क्रिया में संतुलन बनाए दोहरे चरित्र बालों से दूरी बनाकर रखें।
१० 👏मकर राशि —
अपने भविष्य के चिंता में अपना वर्तमान बर्बाद मत कीजिए। आज आप अच्छा काम कीजिए तो कल अच्छा होता है इस सिद्धांत को अभी कुछ दिन तक मानकर चलना है आपको नए वर्ष में आपको भारी आमदनी होने जा रहे हैं
११💐 कुम्भ राशि —
आपका व्यवसाय तीव्र गति से आगे बढ़ेगा धार्मिक कार्य आज हो सकते हैं आपको सामाजिक बंधनों में भी समय देना होगा आज इसलिए हर जगह कम कीजिए किंतु अपने काम को पीछे मत छोड़िए। आज का दिन आपकी सफलता के लिए बहुत सुंदर है
१२🚩मीन राशि —
आपके काम में आज गति आएगी यदि आप ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में काम करते हैं राजनीति के क्षेत्र में काम करते हैं या भारत सरकार के आर्थिक क्षेत्र में काम करते हैं या अपना आप व्यवसाय करते हैं आज आपके लिए बहुत सुंदर अवसर है।
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503आज आपका दिन मंगलमय हो । सभी सुहागनों को अखंड सौभाग्य एवं सुखद दांपत्य जीवन का आशीर्वाद 🙏🚩👌🙏🚩👌🕉️