डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि–
छोटे-मोटे काम को छोटा मत समझिए आज आपका दिन का आरंभ छोटी-छोटी सफलताओं से हो सकती है फिर दिन के अंत होते-होते देर रात तक आपको भारी भारी सफलताएं मिले इसलिए जो अच्छा अवसर मिलता है उसे आरंभ कर दीजिए आज का दिन आपकी आर्थिक दृष्टिकोण से और व्यावसायिक दृष्टिकोण से हर प्रकार से सफल होगा।
२👏 वृष राशि–
अपने आवेश और अपने क्रोध पर पूरा नियंत्रण कीजिएगा। अपना काम कीजिए और अंदर से खुश रहें ।अपने आप पर विश्वास कीजिए ।घमंड नहीं कीजिए किंतु स्वाभिमान से भरपूर होकर आज काम कीजिए। आज आपका दिन हर प्रकार से सफल होगा।
३💐 मिथुन राशि —
आपके व्यवहार आपकी सरलता से लोग आज प्रभावित होंगे और यही कारण है कि आज आपको लोगों बहुत अधिक सहयोग मिलेगा ।लोगों का प्यार मिलेगा एक आदर्श वातावरण का अनुभव होगा आज आपको दिनभर आपको सफलता मिलेगी
४👏 कर्क राशि —
जहां-जहां अपने प्रयास किया था आपको धोखा और असफलता मिल रही थी आज सच्चे मन से प्रयास कीजिए स्वार्थी लोगों से बुद्धिमानी से दूरी बनाए आज आपको हर प्रयास में सफलता मिलेगी
५ 💐सिंह राशि –
अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिएगा अपने व्यवहार पर ध्यान दीजिएगा और नशीले पदार्थों से बिल्कुल दूर रहेगा हो सकता है आज अचानक आपको बाहर जाना पड़े या घर में है जहां आप काम करते हैं वहां अधिक कम मिले अध्यक्ष देर तक आपको काम करना पड़े दोनों ही परिस्थितियों में आप अपने आप को खुश रखिए और दोनों ही परिस्थितियों का सामना कीजिए। सूर्योदय के हिसाब से आज आपका भाग्य उदय भी होगा
६ 👏कन्या राशि —
अपने दांपत्य जीवन पर और व्यावसायिक जीवन पर सचेत रहिए। छोटी-छोटी बातों को लेकर पति-पत्नी में मतभेद आपके परिवार और आपके जीवन के विनाश का कारण होगा ।
७ 💐तुला राशि —
अपने दायित्व का पालन प्रसन्नता से कीजिए आज जो भी प्रयास करते हैं पूरे दिलेरी से कीजिए। आपका भौतिक सुख आज अच्छा रहेगा जमीन मकान सवारी और चल अचल संपत्ति में गुणात्मक वृद्धि होगी।
८ 🪷वृश्चिक राशि —
अपने दान पत्र और पारिवारिक जीवन पर पूरा ध्यान दीजिए। अनायास कल के अच्छे अवसर आएंगे कुछ ऐसे ऐसे कार्य सामने आएंगे जो असंभव सा लगेगा किंतु आप शांति से काम में लग जाइए आरंभ कीजिए जहां परामर्श की आवश्यकता होती है
९ 🌺धनु राशि —
ग्रहों की स्थिति आपकी सफलता के लिए पूर्ण रूप से अनुकूल है। आप अपने सरल और उदार स्वभाव का गलत उपयोग मत कीजिए ।यदि आपका पेट खराब रहता है आपको रक्त से संबंधित समस्याएं रहते हैं नेत्र में समस्या है तो आज अपने खान-पान पर रहन-सहन पर पूरा ध्यान दीजिएगा।
१० 👏मकर राशि —
अपने बुद्धि और विवेक का आप हमेशा अच्छा उपयोग करते हैं आप दिखावे से दूर रहते हैं आज अपने इस स्वभाव का परिचय दीजिए दिखावे से दूर रहिए किंतु आप थोड़ा सा आकर्षक ढंग से रहने का प्रयास कीजिए अपने स्वभाव में अपने वस्त्र में साफ सफाई रखिए।
११💐 कुम्भ राशि —
अपने प्रयासों में कोई ढील नहीं दीजिए। जहां तक संभव हो पहले से अधिक परिश्रम कीजिए किंतु शरीर को और मस्तिष्क को आराम दे दीजिए जब आवश्यकता होती है।
१२🚩मीन राशि —
आपका व्यवसाय और आपका कार्य क्षेत्र आज अपने स्थान से बाहर दूर-दूर तक जा सकता है आपकी आमदनी में भारी वृद्धि हो सकती है और आपको परेशान करने वाले लोगों की संख्या में भी भारी वृद्धि होने जा रही है आज बड़े चतुराई से और दृश्य संकल्प से अपना दिन बिताने का संकल्प कीजिए
डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503 आज आपका दिन मंगलमय हो आपको सफलता मिले आप सपरिवार हंसते मुस्कुराते हुए रहिये। सभी सुहागनों को अखंड सौभाग्य एवं सुखद दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद 🙏👏🌺🕉️🙏👏🌺🕉️