डॉ सुधानंद झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि–
आज का दिन आपकी प्रगति के लिए जाना जाएगा ।आज पूर्ण राजयोग है आपकी राशि में ।आप जिस तरह से अपने कार्य का अपनी सफलता का और अपने आमदनी का विस्तार चाहते हैं इस तरह से सब काम होगा किंतु आपको धोखा देने वालों से सावधान रहना होगा अत्यधिक उदारता और क्रोध पर नियंत्रण करना होगा ।
२👏 वृष राशि–
दीर्घकालिक कार्य आज हो सकते हैं कुछ भाड़े काम आपको मिल सकते हैं जो बहुत दिनों तक चलेगा और उसमें भारी आमदनी भी होगी उसका भारी दायित्व होगा। इस बात को मन से निकाल दीजिए कि आप कुछ नहीं कर सकते हैं ईश्वर के ऐसी कृपा है आज आपकी राशि पर आप चाह लेंगे आज आप सफलता के पताका लहरा सकते हैं।
३💐 मिथुन राशि —
जहां तक संभव हो आज आप अपने विचारों को नया रूप दीजिए अपने शरीर में और अपने सोच में ताजगी लाइए कुछ पुराने और कुछ नए लोगों का संगम होगा आप सबके साथ अच्छा व्यवहार कीजिए और जो अच्छा परामर्श मिलता है तो युवा में आकर उसको ठुकराइए नहीं।
४👏 कर्क राशि —
अत्यधिक उदारता पर नियंत्रण कीजिए किसी का विश्वास या किसी का उपकार अश्वत समझकर कीजिए अन्यथा उल्टे आपको हानि होगी। आज आप अपने जीवन का एक नया दिन देखेंगे एक नई सफलता मिलेगी
५ 💐सिंह राशि –
अपने बुद्धि और विवेक का अच्छा उपयोग कीजिये संतुलन बनाकर चलिए वैसे लोगों से दूरी बनाकर रखिए जिनका रहन-सहन अच्छा नहीं है जिनका चरित्र अच्छा नहीं है और व्यवसाय में आप जो विस्तार चाहते हैं जो प्रगति चाहते हैं उसके लिए आज का दिन बिल्कुल सही है
६ 👏कन्या राशि —
आज आपको अपने भावुकता पर नियंत्रण रखना होगा तुरंत विवाद करना तुरंत सवाल जवाब करना अच्छा नहीं कोई समस्या भी आती है कोई अपमान भी करता है तो उसका निराकरण उसका समाधान उसका उत्तर सोच समझ कर दीजिए निरंतर लाभ होने जा रहा है आज आपको आज आपके कार्य में आपकी आर्थिक स्थिति में भारी सुधार होगा
७ 💐तुला राशि —
जहां तक आप चाहते हैं आपकी सफलता के लिए आज का दिन बिल्कुल अनुकूल है व्यवसाय के क्षेत्र में आप एक नया इतिहास बना सकते हैं भौतिक समृद्धि बढ़ेगी आपकी नौकरी में आपको भारी सम्मान और सफलता मिलेगी आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी
८ 🪷वृश्चिक राशि —
अपने आप को समय के अनुसार डालने का प्रयास कीजिए आज का दिन आपके बुद्धि और विवेक की परीक्षा का है इसमें आप पास कर जाते हैं तो आज आपको आर्थिक रूप से बहुत सफलता मिलेगी देखते-देखते में आपको भरपूर संवाद और भरपूर सफलता मिलेगी
९ 🌺धनु राशि —
अपना दांपत्य जीवन अच्छा रखिए ।माता-पिता के साथ अच्छा व्यवहार कीजिए जहां तक संभव हो आप काम पहले कीजिए इसके बाद पुरस्कार की इच्छा कीजिए किंतु उधर अधिक मत लगाइए आप बर्बाद हो सकते हैं।
१० 👏मकर राशि —
आज धार्मिक कार्यों में कुछ समय दीजिए सामाजिक कार्यों में भी कुछ समय दीजिए इसके बाद अपने निजी जीवन पर ध्यान दीजिए अपने निजी जीवन का प्रत्यय करके दूसरे के पीछे समय नष्ट नहीं कीजिए आज आपको उल्टे अपमान का सामना
डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503🙏🕉️🌺