डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि–
आज ग्रहों की स्थिति आपकी सफलता के लिए और आपके कार्य में वृद्धि के लिए पूरी तरह से अनुकूल है आप अपने दिन भर की एक योजना बनाइए बीच में फिर बादल हो सकता है और उसे योजना के अनुसार अपना काम कीजिए
२👏 वृष राशि–
सफलता के दृष्टिकोण से आज का दिन एक अलग है तरह का होगा जहां-जहां आप असफल हो रहे थे आपको लगता था कि आप मेरा काम नहीं होगा आपको सफलता मिलेगी अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक रहिए
३💐 मिथुन राशि —
अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए ग्रहों की स्थिति आपकी सफलता के लिए पूरी तरह से अनुकूल और सुखद है सुख और समृद्धि से परिपूर्ण आज का दिन आपके लिए एक प्रकार से वरदान बनकर आया है
४👏 कर्क राशि —
आर्थिक लेनदेन सोच समझकर कीजिएगा आपको अपने व्यापार में अपने आमदनी में कोई कमी नहीं होगी उत्तरोत्तर विधि होगी आपको वैसे लोगों के साथ काम करना चाहिए जो हमेशा आपके साथ देते हैं जिनका क्रेडिट अच्छा है और जिनका परामर्श अच्छा होता है अत्यधिक उदारता से बचने का प्रयास कीजिएगा
५ 💐सिंह राशि –
स्थिति आपके अनुकूल है सफलता आपके अनुकूल है बीच-बीच में कुछ बाधाएं भी आ सकती हैं। हर परिस्थिति से सामना करने के लिए तैयार रहिए सुखी आज आप अधिकांश प्रयास में सफल होने जा रहे हैं अपने खान-पान पर पूरा ध्यान दीजिएगा
६ 👏कन्या राशि —
मां छोटा नहीं कीजिए आप अपने व्यवहार से अपने पुरुषार्थ से सब का मन जीतेंगे आपकी इच्छा का विचार काम होगा लोग आपके सहयोग भी देंगे बस आपको अपने प्रयास में कोई कमी नहीं करनी है अंदर से खुश रहने का संकल्प लीजिए
७ 💐तुला राशि —
बहुत आकर्षक ढंग से आपका सम्मान हो सकता है आज आपके कार्य में प्रगति आएगी किंतु आज इतना काम होगा इतनी व्यस्तता होंगे सर दर्द हो सकता है ऐसे में काम के बीच-बीच में स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिएगा खान-पान पर ध्यान दीजिएगा
८ 🪷वृश्चिक राशि —
पत्नी ही कल्पना कीजिए जिन्हें आप सरकार कर सके दिन भर कल्पना करते रहिएगा प्रयास नहीं कीजिएगा दूसरों के भरोसे काम करवाना चाहेंगे तो आज का दिन आपके लिए बहुत दुखद होगा इसीलिए आज आप स्वयं अपने पुरुषार्थ पर ध्यान दीजिए
९ 🌺धनु राशि —
कैलाश प्रयास करें आप विवाद नहीं कीजिएगा संवाद से कम कीजिएगा अपने नैतिक मूल्य से कोई समझौता नहीं कीजिए लोग आपसे प्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष रूप से सहयोग लेना चाहेंगे आपसे काम करवाना चाहेंगे आप कर सकते हैं किंतु अपनी सफलता का त्याग नहीं कीजिएगा
१० 👏मकर राशि —
संभावनाओं के बीच कल्पनाओं के बीच आज का दिन भले ही उतार-चढ़ाव से परिपूर्ण होगा किंतु 80% प्रयास सफल होंगे अच्छे आमदनी होगी चमत्कारिक रूप से व्यापार में शुभ परिवर्तन होगा अपने कार्य में शालीनता से लग रही है और बुद्धि और विवेक से कम कीजिए
११💐 कुम्भ राशि —
सब कुछ आपके व्यवहार और निर्णय पर निर्भर करेगा आज क्या खोना है और क्या पाना है। अपने अपेक्षाओं पर खड़ा उतरना चाहते हैं अपनी कल्पना को सफलता के रूप में देखना चाहते हैं आज आपको दूसरे के पीछे चलने से अच्छा है अपने पुरुषार्थ पर ध्यान दीजिए अपने आप से प्रेम कीजिए
१२🚩मीन राशि —
अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिएगा और निंदा करने वालों से उलझना नहीं है जिन्हें क्रोध पर कंट्रोल नहीं है अपने चरित्र पर नियंत्रण नहीं है ऐसे लोगों से बुद्धिमानी से दूरी बनाकर रखिए आज देर रात तक सफलता मिलेगी
डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503