आहार पत्रिका मामले पर राजनीति तेज आरोप प्रत्यारोप का दौर बीच विधायक सरयू राय ने कहा मंत्री बना गुप्ता कहीं भी जांच करा ले
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर:राज्य के पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय के खिलाफ राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना में मामला दर्ज किए जाने के बाद राजनीतिक सरगर्मी और बढ़ गई है. उधर वर्तमान खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरयू राय पर मामला दर्ज करने वाले मनोज सिंह का खुलासा करते हुए कहा कि वे बीके सिंह का साडू है जिसके यहां सरयू राय रहा करते थे. यानी झारखंड आने से पहले और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने से पहले वह बीके सिंह कहां रहा करते थे. और उन्हीं के साढ़ू हैं मनोज सिंह जिसने इन पर मामला दर्ज कराया है. हालांकि इस मामले में विधायक सरयू राय का साफ़ तौर पर कहना है की बीके सिंह से इनका संबंध है उनके मित्र हैं और बीके सिंह की छोटी साली पर मनोज सिंह डोरा डालता था
और उसी से शादी भी कर ली. लेकिन स्थिति ठीक नहीं होने के कारण कुछ गलत काम करने लगे. हालांकि इन्होंने साफ किया है कि आहार पत्रिका में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं है. और एक ही मामले को लेकर अब तक पांच जगह पर मामला दर्ज कराया गया लेकिन हर जगह विफल रहा. इस बार भी यही हस्र होगा. उन्होंने फिर से मंत्री बन्ना गुप्ता को चुनौती दी है कि मामले की जांच जहां करानी है करा ले.