राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : जमशेदपुर के आजाद नगर थाना अंतर्गत रोड नंबर 20 में गुरुवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक युवक पर चापड़ से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. युवक की पहचान कपाली निवासी 21 वर्षीय अरमान के रूप में हुई है. गंभीर रूप से घायल अरमान को रिम्स ले जाया गया है. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. बताया जाता है कि अरमान अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज में अपनी पढ़ाई पूरी कर हैदराबाद में नौकरी कर रहा है. ईद की छुट्टियों में वह अपने घर आया हुआ था. हमला किसने और क्यों किया फिलहाल इसकी जानकारी हासिल नहीं हो सकी है.