चाईबासा में एक युवक ने लोगों को फिल्म शोले के सीन की याद दिलाई
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में एक युवक ने लोगों को फिल्म शोले के सीन की याद दिला दी. जैसे फिल्म में जय यानी का धमेंद्र ने पानी की टंकी पर चढ़कर घंटों ड्रामा किया था ठीक वैसा ही कुछ नजारा चाईबासा के गांधी टोला में भी देखने को मिला. दरअसल 17 साल का एक लड़का पानी की टंकी पर सिर्फ इसलिए चढ़ गया क्योंकि उसकी पुरानी जींस उसको पहनने के लिए नहीं दिया गया. नशे में धुत्त पानी की टंकी पर चढ़े युवक फिल्म शोले के दृश्य को दोहराते हुए कहने लगा कि उसे उसकी पूरानी जींस दे दिया जाए नहीं तो वो पानी की टंकी से कूद जाएगा, फांद जाएगा मर जाएगा. यह देख मौके पर भारी भीड़ जुट गई. इस घटना के बाद आनन- फानन में नजदीकी पुलिस स्टेशन को जानकारी दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशाम पुलिस की वाहन और सदर पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गई. इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी अनहोनी की आशंका के चलते बार- बार युवक को उतरने की गुहार लगा रहे थे, लेकिन बिना पुराना जींस लिए युवक कहां मानने वाला था. पानी की टंकी से युवक को उतारने के लिए पुलिस ने काफी पसीने भी बहाए. इसी बीच उसके माता और पिता भी उसे उतारने की गुहार लगाते रहे पर वह मानने को तैयार नहीं. इस दृश्य को देखने के लिए पूरे शहरवासियों की जमघट लगी रही.