शिक्षण संस्थान एक्सएलआरआई में काम करने के दौरान करंट लगने से महिला की हुई मौत
देश के अग्रणी शिक्षण संस्थान एक्सएलआरआई में काम करने के दौरान एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई है. हालांकि यह घटना 28 फरवरी की है.
उधर घटना के बाद इलाज के लिए महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां महिला ने दम तोड़ दी है. उधर महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने एक्सएलआरआई गेट पहुंच कर जोरदार प्रदर्शन किया और संस्थान से मुआवजा की मांग की है.
इन लोग का डिमांड है कि लेबर एक्ट के तहत 15 लाख रुपए इन्हें दिया जाए और जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं होगा.