दीपावली में एक जरूरतमंद महिला को व्हीलचेयर उपहार स्वरूप भेट किया गया
जमशेदपुर । महाकाल सेवा कमेटी शास्त्री नगर कदमा के अध्यक्ष मंटू सिंह ने कहा कि उनके एक परिचित महिला रीता दी एवं कंचन आंटी एवं स्वर्ण आंटी और उनके सारे साथी गण के जरिए महाकाल सेवा कमेटी को बताया गया कि एक जरूरतमंद महिला जो चल नहीं पा रही है ,उन्हें व्हीलचेयर की आवश्यकता है ।
तो मैं और महाकाल सेवा कमेटी के तमाम मेंबरों ने आपस में आर्थिक सहयोग से एक व्हीलचेयर खरीदा और उस व्हीलचेयर को जरूरतमंद महिला को दीपावली के उपलक्ष्य में धनतरेस के दिन उन्हें उपहार स्वरूप भेट किया । वहीं मौके पर मंटू सिंह ने बताया कि यह एक छोटा सा दीपावली का उपहार उक्त महिला को प्रदान किया गया ।
साथ ही उन्होंने अपनी ओर से सभी को यह भी बताया है कि इसमें कोई भी पार्टी पॉलिटिकल का सहयोग नहीं है । यह सिर्फ और सिर्फ महाकाल सेवा कमेटी के सदस्यों द्वारा भेंट किया गया है । इस पुनीत कार्य के लिए उक्त महिलाओं द्वारा महाकाल सेवा कमेटी को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया।