पवन के नेतृत्व में कुष्ठ आश्रमों में चला विशेष अभियान, बांटी गई विटामिन की गोलियां, सैनिटाइजेशन भी हुआ
सीतारामडेरा मंडल भाजपा द्वारा सोमवार को देवनगर बाराद्वारी स्थिति कुष्ठ पीड़ितों के बीच कोरोना महामारी से बचाव के लिए भाजपा के वरीय नेता और पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के विधायक प्रतिनिधि रह चुके श्री पवन अग्रवाल के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान कुष्ठ पीड़ितों के बीच विटामिन सी की गोलियां बांटी गई और कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए एहतियाती उपाय बताए गए। इसके साथ ही गांधी आश्रम ,कस्तूरबा आश्रम ,विनोबा आश्रम ,राजेंद्र आश्रम ,नवजीवन आश्रम ,सुभाष आश्रम, प्रेम आश्रम, विवेकानंद आश्रम ,में सैनिटाइजर का छिड़काव भी किया गया।
पवन अग्रवाल ने बताया कि पिछले दिनों इस आश्रम में तीन कुष्ठ पीड़ितों की जान चली गई थी । इसके अलावा कई लोगों के संक्रमित होने की आशंका भी है। कुष्ठ पीड़ितों के आग्रह पर मंडल भाजपा ने यह अभियान चलाया ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाई जा सके । श्री अग्रवाल ने प्रशासन से अनुरोध किया कि इन असहाय लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए विशेष ध्यान दिया जाए क्योंकि हर जान कीमती है । इस कार्यक्रम में मंडल भाजपा अध्यक्ष सुरेश शर्मा ,एसटी मोर्चा के जिला महामंत्री रमेश नाग और अरुण मिश्रा,मितरु प्रधान,संतोष सेठ मुख्य रूप से मौजूद थे।